बीते दिनों गुजरी बाजार में हुए चाकूबाजी के मामले में चाकू मारने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और 15 जून को पुन: दोनों आरोपियों को घटना स्थल पर ले जाकर चाकू बाजी का सीन रीक्रिएट किया गया और दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है
मिली जानकारी अनुसार चार दिन पहले बुधवार की देर रात सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक गुजरी बाजार में चाकू घोंपकर एक युवक को घायल करने वाले आरोपितों को शनिवार को पुलिस घटना स्थल लेकर पहुंची। कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले के नेतृत्व में पुलिस बल दोनों आरोपितों प्रिंस उर्फ राजा पिता शैलेंद्र यादव (18) और स्वप्निल उर्फ बोदी पिता स्व. वीरसिंह मर्सकोले (28) के साथ उस स्थान पर पहुंचा, जहां उन्होंने बुधवार को मीत बिसेन पर लगातार चाकूओं से हमला कर घायल किया था। राजघाट चौक से घटना स्थल तक आरोपितों को पुलिस टीम पैदल पहुंची। निरीक्षक प्रकाश वास्कले ने घटना के री-क्रिएशन के रूप में आरोपितों से घटनाक्रम से जुड़े एक-एक बिंदू पर पूछताछ की। मीत बिसेन की गाड़ी कहां रोकी, आरोपितों की गाड़ी कहां खड़ी थी, मीत बचने के लिए किस दिशा में भागा था, किस दुकान के सामने आरोपितों ने चाकू से वार किए थे जैसे तमाम बिंदुओं पर पुलिस ने पूछताछ की। इस दौरान गुजरी बाजार में लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस पैदल ही प्रिंस यादव और स्वप्निल को लेकर वार्ड क्रमांक-19 सिंधी कालोनी स्थित प्रिंस के घर पहुंची। मौके पर पहुंचे सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा और निरीक्षक प्रकाश वास्कले ने आरोपितों से बारीकी से घटना कारित करने के बाद घर आने और कपड़े बदलने के घटनाक्रम को लेकर आरोपितों से जानकारी ली। इसके बाद दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। बता दें कि 12 जून की रात उक्त दोनों आरोपितों ने मीत बिसेन के साथ पुरानी रंजिश के चलते चाकूबाजी की घटना करते हुए शहर की शांति व कानून व्यवस्था बिगाड़ी थी। अगले ही दिन पुलिस ने आरोपितों को धरदबोचा और शनिवार को पुलिस ने घटना का री-क्रिएशन किया। पुलिस के पहरे में आरोपितों को पैदल ले जाते हुए देखकर लोग चकित रह गए।
दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है – अंजुल अयंक मिश्रा
सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा द्वारा बताया गया की चाकूबाजी की घटना के दो आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को आरोपितों को घटना स्थल ले जाकर सीन को री-क्रिएट कराया गया। आरोपित घटना के बाद उस रात घर आए थे और कपड़े बदलकर धारदार चाकू को छिपाया था। इस सीन को भी री-क्रिएट कराया गया है। पूछताछ में पुराने विवाद को लेकर चाकूबाजी करना सामने आया है। इस घटना को लेकर पुलिस गंभीर है। रात्रि गश्त बढ़ाई गई है।