गोबर गैस के टैंक में मिला शव

0

लालबर्रा मुख्यालय से लगभग १२ किमी. दूर स्थित ग्राम पंचायत बिरसोला निवासी राजेश पिता मोहनलाल कानतोड़े का शव घर के पीछे मौजूद गोबरगैस के टैंक में बरामद किया गया है जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां १२ जनवरी को पोस्टमार्टम किया कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राजेश कानतोड़े ९ जनवरी को दोपहर १ बजे से लापता था जिसकी गुमशुदगी की सूचना उसकी पत्नी मोहतन कानतोड़े ने दर्ज करवाई थी।

मृतक राजेश कानतोड़े बिरसोला चौक में चाय-पान की दुकान चलाता था, ९ जनवरी को दोपहर करीब १ बजे वह शराब के नशे में था। इस बीच वह अचानक गायब हो गया। जिसकी रिश्तेदारों, मोहल्ला-पड़ोस में पतासाजी की गई, लेकिन कहीं भी पता नहीं चला। जिसके बाद ११ जनवरी को घर के ही गोबरगैस के टैंक में तलाश की गई तो राजेश कानतोड़े का शव पाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here