ग्राम पंचायत कोसुम्बा के कुछ ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर जिला प्रशासन से यह मांग की गई है कि उनके वार्ड में विगत 5 से 6 महीना से पेयजल व्यवस्था गहराई हुई है एवं सरपंच द्वारा उनसे पेयजल समस्या दूर करने के लिए 50000 हजार रूपये की राशि ले ली गई है किंतु उसके बाद भी वह ना ही पेयजल समस्या खत्म कर रहे हैं और ना ही उन्हें पैसे लौटा रहे हैं
ग्राम कोसुम्बा के वार्ड क्रं. 14 में पीने के पानी की परेशानी होने के कारण जब सभी वार्डवासी अपनी समस्या लेकर सरपंच के पास गये तो सरपंच शंकरलाल पिता गोंडूसाव डहरवाल ने कहा कि नल-जल योजना को अभी समय है और आपकी समस्या अधिक है इसलिए मेरा कहना मानते हो तो आपने वार्ड में स्वयं की लागत से पाईप लाईन कर लो और बचा हुआ कार्य जो पाईप लाईन में पानी एवं बोरवेल की सफाई, मोटर पम्प, विद्युत कनेक्शन, और पाईप लाईन में पानी पहुंचाने का कार्य में करूंगा लेकिन आप सभी वार्डवासी मिलकर मुझे 50,000 हजार रूपये की राशि दे दो तो मैं तुम्हारी पूर्ण समस्या कर दूंगा। समस्या निराकरण हेतु वार्डवासीयों द्वारा पैसे सरपंच को दे दिये गये
जब पुनः 5-6 महीने बाद सरपंच द्वारा वार्ड में पाइपलाइन नहीं लगाई गई तो उनसे पूछा गया कि आपके द्वारा पैसे लेकर भी वार्ड में पेयजल समस्या दूर नहीं की गई उसे पर सरपंच द्वारा कह दिया गया कि वह कुछ दिन में कर देंगे किंतु ऐसा ही कुछ दिनों तक चलने के बाद पुनः जब ग्राम में ग्राम सभा का आयोजन किया गया तब ग्राम सभा में सभी वार्ड क्रमांक 14 की वार्ड वासियों द्वारा पुनः ग्राम सभा में इस बात का उल्लेख किया गया तो वहां सरपंच द्वारा कह दिया गया कि वह उनके वार्ड में कोई काम नहीं करवाना चाहते और उनसे जो बनता है वह कर सकते हैं इसके बाद वह अपनी समस्या लेकर जिला मुख्यालय जनसुनवाई में पहुंचे हैं जहां पर वह या मांग कर रहे हैं कि या तो सरपंच उनकी पेयजल समस्या को खत्म कर दे या फिर उनसे जो राशि ली गई है उसे राशि को पुनः वार्ड वासियों को वापस कर दिया जाए