जंगली सुअर के आतंक से ग्राम पंचायत तुृमाड़ी वासी काफी परेशान है। वर्तमान समय में उनके द्वारा लगाई गई चना, सरसों व गेहूॅ की फसल को यह जंगली जानवर चर कर नुकसान कर रहे है। जिससे किसान काफी परेशान है। किसानों का कहना है कि उनके द्वारा इस बारे में वन विभाग को भी सूचित किया गया है। मगर कोई सार्थक परिणाम नही निकले है।्र
वन विभाग से भी कर दी है शिकायत – जितेन्द्र पटले
इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये किसान जितेन्द्र पटले ने बताया कि जंगली सूअर हम लोग को काफी परेशान कर रही है। हमने इस बात की शिकायत वन विभाग से भी की है। मगर कोई कार्यवाही नही हो रही है। हम लोग यही चाहते है कि वन विभाग इस ओर ध्यान दे। ताकि हम किसानों को राहत मिले।
इसी तरह ग्रामीण किसान मुलायम पटले ने पद्मेश को बताया कि हम लोग जंगली सूअर के आतंक से परेशान है। कई बार हम लोगों ने पंचायत व अन्य जगह शिकायत की है। जिसमें वन विभाग भी शामिल है। मगर हमारी कोई सुनवाई नही हो पा रही है। जंगली सूअर हमारे द्वारा लगाई गई फसल चना, गहूॅ, सरसों को बर्बाद कर रहे है। जिसका मुआवजा भी हमें नही मिलता है। वही रात्री में हमें डर लगता है अपने खेत में जाने पर।
इनका कहना है –
इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव तुमाड़ी भोजराज पारधी ने दूरभाष पर बताया कि हम लोगों के द्वारा इस समस्या को लेकर वन विभाग को सूचित करने आवेदन दिया जायेगा।