ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ द्वारा अपनी दो सूत्रीय प्रमुख मांगों को लेकर जिला शाखा बालाघाट के आह्वान पर बसस्टैंड में आमसभा का आयोजन किया गया।
जिसमें कोटवारों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर आवाज बुलंद की। इसके बाद ग्राम रक्षक कोटवार रैली के रूप से नगर भ्रमण करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपनी प्रमुख मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा और दोनों प्रमुख मांगों को पूरा किए जाने की मध्यप्रदेश शासन से गुहार लगाई।
ग्रामरक्षक कोटवार चौकीदार संघ के जिला अध्यक्ष सालिकराम मेंश्राम ने बताया कि हमारे संगठन द्वारा लंबे समय से शासन से गुहार लगाई जा रही है। हमारी पहली मांग है समस्त कोटवारों को नियमित किया जाए, इसमें अगर विलंब है तो कम से कम कलेक्टर रेट के बराबर पारिश्रमिक दिया जाये।