ग्राम लोहारा में बलवा

0

हट्टा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम लोहारा में  आधा दर्जन से अधिक लोगों ने बलवा करते हुए एक व्यक्ति को रॉड, डंडे और हाथबुक्को  से मारपीट कर घायल कर दिये। 1 अगस्त की रात्रि यह वारदात चुनावी रंजिश के चलते हुए इस वारदात में घायल व्यक्ति चित्रसेन पिता नंदकिशोर कौशल 28 वर्ष ग्राम लोहारा निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। ज्ञात हो कि इसके पूर्व किसी व्यक्ति के बड़े भाई और परिवार वालों को को इन्हीं लोगों ने घर में घुसकर बेरहमी पूर्वक मारपीट की थी। किंतु कार्रवाई नहीं होने के अभाव में इन लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्रसेन कौशल खेती किसानी का काम करता है। जिसके परिवार में पत्नी माता पिता और बहन है । बताया गया है कि हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में चित्रसेन कौशल के परिवार वालों ने सरपंच पद के उम्मीदवार श्रीमती शशि कला पति ओमप्रकाश ठाकरे को सहयोग किया था और पंचायत चुनाव में श्रीमती शशि कला ठाकरे सरपंच पद पर विजय घोषित की गई। पराजित सरपंच पद के के प्रत्याशी के  समर्थक,  विजय सरपंच के समर्थकों से अपनी चुनावी रंजिश भुनाने का प्रयास कर रहे हैं। 1 अगस्त की रात्रि में चित्रसेन कौशल के पड़ोस में अनिल ठाकरे के घर में तेरहवीं थी और कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया था। जहां पर चित्रसेन अन्य लोगों के साथ कीर्तन सुनने के लिए गया था ।रात्रि 12:30 बजे करीब चित्रसेन कौशल, अनिल ठाकरे के घर से बाहर निकल रहा था। तभी मौके की ताक में खड़े राकेश राउत, राजा मर्सकोले,मनीष टेकाम, साहिल उईके, रवि एडे सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों ने चुनावी रंजिश को लेकर बलवा करते हुए चित्रसेन कौशल को अपशब्दों का प्रयोग कर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डंडे रॉड हाथबुक्को से मारपीट कर घायल कर दिए चित्रसेन कौशल को सिर में गम्भीर चोट लगी। चित्रसेन कौशल ने घटनास्थल से भाग कर अपनी जान बचाई । बताया है कि इस घटना के दौरान 100 डायल को 3,4 बार फोन करके सूचित किया गया था किंतु 100 डायल ग्राम लोहारा नहीं पहुंची। इन लोगों द्वारा दी गई धमकी के कारण घायल चित्रसेन कौशल को 2 अगस्त की सुबह जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया। ज्ञात हो कि इसके पूर्व पिछले सप्ताह में भी इन्ही लोंगो ने चित्रसेन कौशल के बड़े भाई चंद्रशेखर कौशल औरउसके परिवार को घर में घुसकर लाठी रॉड हथबुकको से मारपीट कर घायल कर दिए थे। ज्ञात होकि  की पिछले सप्ताह इन्हीं लोगों ने चित्रसेन कौशल के बड़े भाई चंद्रशेखर कौशल उसके मम्मी पापा को चुनावी रंजिश को लेकर घर में घुसकर बेरहमी से मारपीट किए थे इस वारदात में घायल चंद्रशेखर कौशल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था किन्तु ग्रामीण पुलिस ने इन लोगों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की। जिसके कारण के लोग चुनाव रंजीश को लेकर मारपीट कर रहे हैं।
चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट की- घायल चित्रसेन कौशल
जिला अस्पताल में भर्ती चित्रसेन कौशल ने बताया कि रात्रि में चार-पांच लडक़ों ने मिलकर गांव के चौक में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट की । उन्होंने बताया कि रात्रि में वह कीर्तन सुनने गया था और वहां से बाहर आया तभी राकेश राजा मनीष साहिल सहित अन्य लोगों ने लाठी डंडे हाथ बुक्को से मारपीट किए उसने भागकर अपनी जान बचाई रात्रि में हंड्रेड डायल को तीन चार बार फोन किए थे किंतु हंड्रेड डायल नहीं पहुंची जिसके बाद उसे आज सुबह जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया। चित्रसेन कौशल ने बताया कि इसके पहले ही लोगों ने उसके बड़े भाई मम्मी पापा को मारपीट किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here