ग्वालियर में 40 हजार गर्भवती महिलाओं को लगेगी कोविड वैक्सीन

0

कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए ग्वालियर जिले की 40 हजार गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण का लाभ मिलेगा। इससे कोरोना के वायरस से जच्चा और बच्चा दोनों को सुरक्षित किया जा सके। केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद राज्य सरकार ने गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने के लिए स्टाफ को आनलाइन प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को आनलाइन प्रशिक्षण में स्टाफ को बताया गया वैक्सीन किस तरह से लगाई जाए। साथ ही यदि कोई परेशानी आए तो समस्या का मुकाबला कैसे किया जाए।

सीएमएचओ डा. बिंदु सिंघल का कहना है कि फिलहाल यह तय नहीं हुआ कि गर्भवती महिलाओं को कब से टीका मिलेगा। गौरतलब है कि पिछले एक स्पताह से शहर में वैक्सीन की किल्लत है। पिछले दस दिन से कोविशील्ड व को-वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जा रहा है। इस बीच सिर्फ एक दिन के लिए पहला डोज लगाया गया। शनिवार को भी जयारोग्य अस्पताल व जिला अस्पताल मुरार में टीकाकरण रखा गया है, जहां दूसरा डोज लगाया जाएगा। इन दोनों स्थानों पर कोविशील्ड व को वैक्सीन के एक-एक हजार डोज लगाने की व्यवस्था की गई है। सीएमएचओ का कहना है कि अब वैक्सीन के लिए टोकन सिस्टम रखा जाएगा और वैक्सीन खत्म होने पर पोस्टर चस्पा किया जाएगा, ताकि टीकाकरण केंद्राें पर बेवजह भीड़ न लगे। बता दें पिछले कई दिनों से केंद्राें पर वैक्सीन के लिए लोगों की कतारें लग रही हैं।

दस्तक अभियान में बच्चों का नियमित हो टीकाकरणः सीएमएचओ ने बताया 19 जुलाई से 18 अगस्त के बीच में दस्तक अभियान चलेगा। इसको लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में बैठक हुई, जिसमें अपर कलेक्टर आशीष तिवारी ने कहा अभियान में बच्चों का नियमित टीकाकरण हो। कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया जाए। जिन बच्चों का टीकाकरण कोरोना की दूसरी लहर के चलते नहीं हो सका, उन्हें टीका मिले। तीसरी लहर से पूर्व सभी बच्चों को टीकाकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। अनमोल एप में गर्भवती महिलाओं की इंट्री बहुत कम है, जिसे शत-प्रतिशत किया जाए। सीएमए हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण जल्द किया जाए।

बीएमओ को थमाया नोटिस: जननी सुरक्षा व श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना में लापरवाही पर चारों बीएमओ को कारण बताओ नोटिस थमा दिया। सीएमएचओ ने बताया कि जननी सुरक्षा,श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के तहत भुगतान अनमोल पोर्टल पर अपडेट डेटा के अनुसार होता है। यह अपडेशन का कार्य न होने व भुगतान की प्रक्रिया न होने पर डबरा बीएमओ डा. अरविंद गुप्ता, भितरवार बीएमओ डा. देवेंद्र राजावत, हस्तिनापुर बीएमओ डा. नवीन नागर, बरई के बीएमओ डा. अमरीश गुप्ता को नोटिस दिया गया, जिसका जवाब तीन दिन के भीतर मांगा गया है। इसके आलावा गुठीना सीएचओ रवीना कुशवाह को ड्यूटी के दौरान टीकाकरण स्थल से गायब रहने पर नोटिस थमाया गया है।

जिले में वैक्सीन के नौ लाख डोज लगाए जा चुके हैं

वर्ग डोज

18 से 44 454164

45 से 60 269228

60 से अधिक 179906

वैक्सीन की स्थितिः

कोविशील्ड 757700

काेवैक्सीन 145598

पहला डोज 747960

दूसरा डोज 155338

कुल डोज 903298

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here