घर में खेलते खेलते 2 वर्ष के बालक ने पिया कीटनाशक दवाई

0

घर में खेलते खेलते 2 वर्षीय बालक ने घर में रखी खेत में फसल पर छिड़काव करने वाली कीटनाशक दवाई पी लिया। यह घटना किरनापुर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बोरुंदा कला की है।कीटनाशक दवाई पीने से अस्वस्थ बालक कुशल पिता खड़गसिंह बिसेन 2 वर्ष को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक कुशल के परिवार के लोग खेती किसानी करते हैं। बताया गया है कि 25 सितंबर को सुबह कुशल परिवार के अन्य बच्चों के साथ अपने घर में खेल रहा था। जिसका पिता खड़ग सिंह बिसेन अपने काम से गोंदिया चला गया था और मां घरेलू काम कर रही थी । परिवार के अन्य लोग खेत चले गए थे। बताया गया है कि 12:30 बजे करीब बालक कुशल खेलते खेलते दूध पीने के लिए अपनी मां के पास पहुंचा तब मां को बालक कुशल के मुंह से कीटनाशक दवाई की दुर्गंध आई । इसके कुछ देर बाद ही बालक कुशल ने अपने घर में ही 2 बार उल्टी किया ।इस संबंध में बालक कुशल की मां ने परिवार वालों को बतायी।परिवार वालों को पता चलने पर उन्होंने तुरंत ही बालक कुशल को जिला अस्पताल बालाघाट में लाकर भर्ती किये।

मां के पास दूध पीने गया तब कीटनाशक की दुर्गंध आने पर पता चला- खड़गसिंह बिसेन

खड़क सिंह बिसेन ने बताया कि सुबह बालक कुशल घर आंगन में खेल रहा था ।उसे खेलते खेलते कहां से कीटनाशक दवाई की बोतल मिली पता नहीं, जब कुशल मां के पास दूध पीने के लिए गया तब उसके मुंह से दुर्गंध आने पर पता चला कि कुशल ने कीटनाशक दवाइयां पी लिया है। तब उसे जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here