जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत बुदबुदा के वार्ड नंबर 6 में नाली निकासी की व्यवस्था न होने से ग्रामीणों के मकान में पानी घुस गया जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी शिकायत पंचायत सरपंच सचिव को कर दी गई है पर उनके द्वारा वर्तमान तक कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई है। जिसके कारण रोड किनारे निवासरत लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान देखने में आ रहा है कि वार्ड पंच कचरूलाल पंचतिलक के मकान के सामने वाली लाइन में वारासिवनी कटंगी मार्ग किनारे निवासरत मनोज कुमार वैष्णव के मकान से सीधा 5 से 6 मकान में 21 जुलाई की शाम से पानी धूसना प्रारंभ हो गया। इस दौरान कुछ के आंगन में पानी पूरा भर गया तो वहीं कुछ लोगों के घर में भी पानी घुसने लगा जिनके द्वारा घटना की जानकारी ग्राम पंचायत के सचिव और सरपंच को दूरभाष पर दी गई परंतु दूसरे दिन सुबह भी उनके द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई। इसके बाद उक्त परिवार के लोगों के द्वारा पानी की मोटर लगाकर घर का पानी बाहर निकल गया है। यह समस्या सड़क निर्माण के बाद से उत्पन्न हुई है क्योंकि मार्ग किनारे पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं किया गया है जिससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए वार्ड पंच कचरूलाल पंचतिलक ने बताया कि यह घटना उनके वार्ड नंबर 6 में उनके घर के सामने की है जहां पर पीडब्ल्यूडी की रोड का निर्माण किया गया है परंतु उस रोड के दोनों तरफ नाली का निर्माण नहीं किया गया है जिस कारण से बरसात का पानी रोड से सीधे लोगों के घरों में जा रहा है। मौके पर एक कच्ची नाली का निर्माण किया गया था परंतु वार्डवासियों के द्वारा घर में अपने आंगन में मुरम डालकर नाली को भी पैक कर दिया गया है जिससे पीछे कहीं पानी निकालने की व्यवस्था नहीं है ऐसे में नाली में पानी भरने के बाद लोगों के घरों में पानी घुस रहा है। जिसकी शिकायत सरपंच सचिव को भी की गई है पर कोई नहीं ध्यान नहीं दिया है हमने इस मामले में मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल 181 पर भी शिकायत कर दी गई है परंतु वर्तमान तक कोई अधिकारी के द्वारा मामले में संज्ञान नहीं दिया गया। जबकि अधिकांश मकान कच्चे हैं इस प्रकार जल भराव की स्थिति से धराशाही होने का डर बना हुआ है। हम यही चाहते हैं कि यह जो पीडब्ल्यूडी का मार्ग बना है उसके दोनों तरफ नाली का निर्माण किया जाए ताकि पानी निकासी की व्यवस्था हो और लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े। उक्त संबंध में ग्राम सरपंच सचिव से दूरभाष पर चर्चा करने का प्रयास किया गया किंतु संपर्क नहीं हो पाया।