बालाघाट (पदमेश न्यूज़)
पैसों के लेनदेन को लेकर उपजे आपसी विवाद के बीच एक युवक को घर बुलाकर धारदार हथियार से प्राण घातक हमला करने वाले मामले में कोतवाली पुलिस ने पहले 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया था।जबकि मामले में लिप्त तीसरा आरोपी फरार बताया जा रहा था ।जहां अब इस मामले के तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।जहा तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामलों मामले को लेकर पूछताछ की, तो वहीं गिरफ्तार तीनों आरोपी तिवारी बंधुओ का नगर में जुलूस निकालकर मंगलवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।आपको बताएं कि रूपयो के लेनदेन को लेकर गत 27 अक्टूबर को सोगापथ निवासी मनीष कौशल पर ईट, चाकु और फरसे से रोहित, राहुल और सागर तिवारी ने हमला कर, उसे घायल कर दिया था। जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों सागर और राहुल तिवारी को गिरफ्तार किया था वहीं फरार आरोपी रोहित तिवारी की पुलिस तलाश कर रही थी। जिसे भी गिरफ्तार कर, मंगलवार को कोतवाली थाना से न्यायालय तक आरोपियों का जुलूस निकाला गया तो वहीं न्यायिक अभिरक्षा में सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है
घायल का निजी अस्पताल में चल रहा उपचार
आपको बताए कि कोतवाली थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर में त्यौहार से पहले 27 अक्टूबर को रूपयो के लेनदेन में तिवारी भाईयों ने युवक मनीष कौशल को चाकु और अन्य धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसमें पुलिस ने तिवारी भाईयों के खिलाफ हत्या का प्रयास की धारा में अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। ज्ञात हो कि इस प्राण घातक हमले में गंभीर रूप से घायल 41 वर्षीय मनीष पिता विजय कौशल का गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में उपचार जारी है
पैसे देने घर बुलाकर, किया था प्राण घातक हमला
आपको बताएं कि सोंगापथ निवासी मनीष कौशल नामक युवक के पैसे रोहित तिवारी पर आ रहे थे। जिसे पैसे देने के लिए मनीष को आरोपी तिवारी बंधुओ ने अपने घर बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि 27 अक्टूबर को युवक मनीष कौशल ,अपने साथी अली असगर के साथ पैसे लेने के लिए सरस्वती नगर बीएसएनल ऑफिस के पास रोहित तिवारी के घर गया था। जहां रूपयो के लेनदेन को लेकर मनीष का रोहित तिवारी के साथ वाद विवाद हो गया। जिसके बाद रोहित उसके भाई राहुल और सागर तिवारी ने मनीष को चाकू, फरसा और ईंट से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।जिसके बाद घायल मनीष को उपचार के लिए, जिला अस्पताल लाया।जहा मनीष के सिर में चोटें ज्यादा होने पर उसे बेहतर उपचार के लिए परिजन, रिफर पर निजी अस्पताल लेकर गए थे। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
रोहित तिवारी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस
बताया जा रहा है कि इस मामले में फरार चल रहा आरोपी रोहित तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर तीनों आरोपियों से मामले को लेकर पूछताछ की, वही प्राण घातक हमले में उपयोग किए गए हथियार को लेकर आवश्यक कार्यवाही कर गिरफ्तार तीनों आरोपियों का कोतवाली थाने से लेकर न्यायालय तक जुलूस निकाला और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां माननीय न्यायालय ने इस मामले में लिप्त तीनों आरोपी तिवारी बंधुओ को न्यायालयीन अभीरक्षा में जिला जेल भेज दिया है।