आईपीएल 2021 के पहले क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल में हो रहे इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाये। जवाब में चेन्नई ने ठोस शुरुआत की। ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर फॉर्म में नजर आये और खुलकर बल्लेबाजी की। ऋतुराज ने 50 गेंदों में 70 रन बनाये। हालांकि उनका साथ देने उतरे फाफ डुप्लेसी सस्ते में आउट हो गये, लेकिन रॉबिन उथप्पा ने ऋतुराज का पूरा साथ दिया और 44 गेंदों में 63 रन बनाये। धोनी का एक्सपेरिमेंट असफल रहा, जब ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे शार्दूल ठाकुर बिना खाता खोल पैवेलियन लौट गये और उसके बाद आये अंबाती रायुडू भी 1 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गये। मोइन अली ने जरुरी कुछ शॉट दिखाये, लेकिन 16 रनों से स्कोर पर कैच आउट हो गये। इसके बाद कप्तान धोनी ने टीम का स्कोर आगे बढ़ाया और सिर्फ 6 गेंदों में 18 रन बनाये, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल हैं। धोनी ने अंतिम गेंद में चौका मारकर टीम को जीत दिलाई। दिल्ली की ओर से टॉम करन ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाये।
पारी की तेज-तर्रार शुरुआत करते हुए ओपनर पृथ्वी शॉ (60) ने शानदार बैटिंग करते हुए सिर्फ 27 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। हालांकि, दूसरी छोर के बल्लेबाज जैसे शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ज्यादा योगदान नहीं दे सके। लेकिन कप्तान ऋषभ पंत और शिमरॉन हेटमायर ने स्कोर बढ़ाने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। हेटमायर ने 24 गेंदों में 37 रन बनाये। कप्तान ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़ते हुए 35 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाये। उनकी पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।
कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इस मुकाबले में टॉस बड़ी भूमिका निभाई। दुबई की पिच में 12 में से 9 मुकाबले उस टीम ने जीते हैं, जिसने बाद में बल्लेबाजी की। दिल्ली की टीम में एक बदलाव किया गया, और रिपल पटेल की जगह प्लेइंग इलेवन में टॉम कुरेन को शामिल किया गया। चेन्नई ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया। ये जीत दर्ज कर चेन्नई सीधे फाइनल में पहुंच गई है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा।
दिल्ली कैपिटल्स: प्लेइंग XI
1. पृथ्वी शॉ, 2. शिखर धवन, 3. ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), 4. श्रेयस अय्यर, 5. शिमरॉन हेटमायर, 6. टॉम करन, 7. अक्षर पटेल, 8. आर अश्विन, 9. कगिसो रबाडा, 10. अनरिख़ नॉर्खिये, 11. आवेश ख़ान
चेन्नई सुपर किंग्स: प्लेइंग XI
1. ऋतुराज गायकवाड़, 2. फ़ाफ़ डुप्लेसी, 3. मोईन अली, 4. अंबाती रायुडू, 5. रॉबिन उथप्पा, 6. एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), 7. रवींद्र जाडेजा, 8. ड्वेन ब्रावो, 9. शार्दुल ठाकुर, 10. दीपक चाहर, 11. जॉश हेज़लवुड