छात्रवृत्ति की मांग पर बन्द रहा लामता कॉलेज,छात्रवृत्ति न मिलने के विरोध में किया महाविद्यालय बन्द !

0

मध्यप्रदेश शासन द्वारा लंबे समय से महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की छात्रवृत्ति का वितरण नहीं किया जा रहा है नतीजा 7 मार्च को लामता महाविद्यालय अध्ययनरत छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने महाविद्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए महाविद्यालय को बंद कर दिया।

दौरान उपस्थित छात्रों ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय लामता के छात्र छात्राओ ने 2 वर्षो से छात्रवृत्ति नही मिलने के विरोध में महाविद्यालय में ताला लगाकर महाविद्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। समस्त महाविद्यालय स्टाफ को भी महाविद्यालय में प्रवेश करने नही दिया गया है।

छात्र छात्राओं ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लामता महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ भेदभाव कर छात्रवृत्ति से वंचित रखा है उनका कहना है कि सबसे पहले लामता महाविद्यालय से छात्रवृत्ति अप्रूवल होकर गया था उसके बाद ही समस्त महाविद्यालय के छात्रवृत्ति एप्रूल होने के बावजूद भी समस्त महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति मिल चुका है इसलिये हमारे साथ हुये भेदभाव होने के कारण हमारे द्वारा सभी उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौपा गया ,ज्ञापन सौपने के बाद भी हमे छात्रवृत्ति नही मिला न ही कोई उच्च अधिकारियों द्वारा संतोषप्रद जवाब दिया गया है ,इसलिये हमारे द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और हमे उच्च अधिकारियों द्वारा जब तक निश्चित समय एवं सन्तोषप्रद जवाब नही दिया जाता है तब तक हमारे द्वारा धरना प्रदर्शन सतत जारी रखा जावेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here