छोटी दिवाली पर धर्मेंद्र ने की CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, लखनऊ में ‘इक्कीस’ की कर रहे शूटिंग

0

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की है। एक्टर लखनऊ में आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ की शूटिंग कर रहे हैं। ये वही फिल्म है जिसे श्रीराम राघवन ला रहे हैं और इसमें अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा नजर आएंगे। पढ़िए डिटेल।

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपनी आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के बीच एक्टर ने छोटी दिवाली के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर भेंट की। इस मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई है। आइए दिखाते हैं सीएम योगी और धर्मेंद्र की तस्वीर।

इस दौरान दोनों ही हस्तियों ने एक-दूसरे से बात की और हंसी-मजाक करते हुए भी नजर आए। 87 साल के धर्मेंद्र से मिलकर मुख्यमंत्री योगी बेहद खुश नजर आए। इस दौरान सीएम ने एक्टर को तोहफा भी दिया।

पहली बार लखनऊ आए धर्मेंद्र

धर्मेंद्र लखनऊ में अपनी फिल्म ‘इक्कीस’ की शूटिंग कर रहे हैं। वह पहली बार किसी शूटिंग के लिए लखनऊ आए हैं। हिंदी सिनेमा में लंबे समय तक राज करने वाले बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र अपनी फिल्म ‘इक्कीस’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने सीएम से भी मुलाकात की।

‘इक्कीस’ में अमिताभ के नातिन

बताया जा रहा है, ‘इक्कीस’ में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा नजर आएंगे। जिसे श्रीराम राघवन बना रहे हैं। वैसे अगस्त्य एक्टिंग करियर की शुरुआत जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ से कर रहे हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जिसमें सुहाना खान और खुशी कपूर भी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here