जगली जानवर के लिए बिछाये करंट की चपेट में आने से शुभम की मौत

0

वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नांदगांव स्थित महेश नागेश्वर के खेत में जंगली जानवर के शिकार के लिए लगाए गए विद्युत करंट में फंसने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शुभम गौतम शाम में टहलने के लिए निकला हुआ था उस दौरान यह हादसा घटित हो गया। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जिसमें पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

यह है मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शुभम उर्फ बिट्टू पिता धनीराम गौतम उम्र 25 वर्ष निवासी बोटेझरी लंबे समय से नांदगांव निवासी निर्भय सहारे के पास काम करता था। जो कार्यस्थल पर ही निवास करता था वह 6 मई की शाम करीब 5:30 बजे अचानक किसी को बिना बताए कहीं चले गया था। जिस पर उसके मालिक निर्भय सहारे वह अन्य लोगों के द्वारा कुछ समय तक वापस ना आने पर ग्राम में और ग्राम के आसपास पतासाजी की गई परंतु कहीं भी कोई पता नहीं चला। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे देखे गए जिसमें शुभम निवास स्थल के पीछे स्थित खेत की ओर जाता नजर आया जिस पर ग्रामीणों के द्वारा खेत की तरफ शुभम को ढूंढने का प्रयास किया गया। जहाँ ग्रामीणों ने देखा कि ग्राम के महेश नागेश्वर के खेत में एक व्यक्ति मूर्छित अवस्था में जमीन पर पढ़ा हुआ है वही विद्युत करंट भी फैला हुआ है जो जंगली जानवर के शिकार के लिए खेत में तार लगाए गए थे। जिसे बंद कर पास जाकर देखा गया तो वह शुभम गौतम था जिसकी मौत हो चुकी थी इस मामले की सूचना तत्काल ग्रामीणों के द्वारा वारासिवनी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले में आवश्यक पंचनामा कार्यवाही का शव को वारासिवनी लाकर पोस्टमार्टम एवं अन्य पंचनामा कार्यवाही कर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया। वही मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

सीसीटीवी से पता चला शुभम पीछे गया है – निर्भय सहारे

पद्मेश से चर्चा में निर्भय सहारे ने बताया कि वह स्वयं का पोलट्री फार्म निर्माण का काम चालू है जिसके काम के लिये शुभम गौतम निवासी बोटेझरी को काम करने के लिये मैने पोलट्री फार्म मे बुलवाया था। जो मेरे फार्म मे बाहर से आये इंजीनियर के साथ पोलट्री फार्म मे मशीनो की फिटिंग का काम कर रहा था। वह दिन भर काम के बाद शाम को मेरे घर से अपना खाने की टिफिन लेकर शाम करीब 06.30 बजे फार्म चला गया था। उसके बाद मै वेल्डिंग के काम के लिये रिंकू हनवत को लेकर अपने पोलट्री फार्म पहुचा देखा तो शुभम गौतम पोलट्री फार्म मे नही था। श्री सहारे ने बताया कि शुभम को पोलट्री फार्म एवं गांव मे जाकर तलाश किये लेकिन शुभम का कोई पता नही चला तब फिर सीसीटीव्ही कैमरे की फुटेज चेक किया तो फुटेज मे शुभम अपने हाथ मे प्लास्टिक की बाटल लेकर फार्म के पीछे जाते दिखा तो पीछे खेत तरफ जाकर देखे जो पोलट्री फार्म से करीब 200 मीटर की दुरी पर शुभम नीचे जमीन पर गिरा पडा था उसके पैर मे एक जी आई तार फसा हुआ था। जो जंगली जानवर के शिकार के लिए लगाया गया था।

मामले में जांच जारी है – महालसिंह धुर्वे

सहायक उपनिरीक्षक महालसिंह धुर्वे ने बताया कि सूचना मिली थी कि करंट लगने से किसी की मौत हो गई है जिस पर मौके पर पहुंच कर देखा तो बोटेझरी निवासी 25 वर्षीय शुभम पिता धनीराम गौतम नांदगांव स्थित महेश नागेश्वर के खेत में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसकी विद्युत करंट लगने से मौत हुई थी जिसमें आवश्यक पंचनामा कार्यवाही का शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। वही मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

जंगली जानवर की चाह आम इंसान पर पढ़ रही भारी

बीते कुछ समय से देखा जा रहा है की क्षेत्र में वन्य प्राणी के शिकार के सिलसिले बदस्तूर जारी है। ऐसे में बिना मेहनत के आसानी से शिकार करने के लिए विद्युत करंट का सहारा लोगों के द्वारा लिया जा रहा है। यह तार ग्रामीणों सहित आम इंसान के लिए फांसी का फंदा साबित हो रहा है जिसके कारण इस फंदे में फसकर लोगों को असमय काल के गाल में कमाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में वन विभाग के द्वारा वन्य क्षेत्रों में बरती जाने वाली सक्रियता पर यह घटना प्रश्नचिन्ह लग रही है। क्षेत्र में विद्युत करंट से वन्य प्राणियों के शिकार के लिए शिकारी बेधड़क जाल बिछा रहे हैं परंतु बीते लंबे समय से वन विभाग इस प्रकार के शिकारी दल पर अंकुश लगाते नजर नहीं आ रहा है। जिसके कारण क्षेत्र के शिकारी वन्य क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं ऐसे में उनके हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं जिसके कारण आम इंसान को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here