नगर मुख्यालय में स्थित शासकीय महाविद्यालय के कन्या छात्रावास में हरियाली महोत्सव के अंतर्गत ३० जुलाई को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष, क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन के मुख्य आतिथ्य, नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य डुलेन्द्र ठाकरे, झामसिंह नागेश्वर, नवनिर्वाचित जनपद पंचायत लालबर्रा अध्यक्ष श्रीमती देवीलता ग्वालवंशी, उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल, भाजपा मंडल लालबर्रा महामंत्री प्रसन्न अवधिया व अन्य पदाधिकारियों के विशेष आतिथ्य एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र खण्डायत, वन विभाग के सीसीएफ एनके सनोडिया की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने मॉ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। इस हरियाली महोत्सव पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय व कन्या छात्रावास परिसर में मल्लिका आम सहित अन्य प्रजाति के छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया गया और पौधों की सुरक्षा करने एवं अपने जन्मदिन व शुभ कार्योंपर एक पौधे लगाने की उपस्थितजनों को संकल्प भी दिलवाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष, क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि प्रदेश में हरियाली महोत्सव के साथ ही पौधारोपण का अंकुर अभियान प्रारंभ किया गया है हम सभी लोग इस अभियान में शामिल होकर अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपनी धरती को ऑक्सीजन से भरपूर करे साथ ही यह भी कहा कि जिस प्रकार जल के बगैर मानव जीवन अधूरा है उसी प्रकार ऑक्सीजन के बिना जीवन अधूरा है और पौधे मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है उनकी सुरक्षा करने की जरूरत है। श्री बिसेन ने कहा कि देश के हर नागरिक अपने जन्मदिन एवं अन्य शुभ कार्यों पर एक पौधे जरूर लगाये ताकि क्षेत्र मेें हरियाली बनी रहे और सभी को शुध्द ऑक्सीजन मिल सके। वन विभाग के सीसीएफ एनके सनोडिया ने बताया कि हरियाली महोत्सव के तहत जिले के समस्त विकासखण्डों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर अधिक से अधिक वृक्ष लगाये जा रहे है और लोगों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित भी कर रहे है इसी कड़ी में लालबर्रा महाविद्यालय में वृक्षारोपण कर विभिन्न प्रजाति के पौधारोपण किया गया है साथ ही यह भी बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब पंचायतों में भी वन समितियां बनेगी उन्हे वन विभाग के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देकर लाभांवित किया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व सभापति राजकुमार गेडाम, ग्राम पंचायत बकोड़ा नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती पुष्पा नागेश्वर, अतरी सरपंच प्रतिनिधि हुकुमचंद पंचेश्वर, पांढरवानी के उपसरपंच राकेश अग्रवाल, जनपद सदस्य देवेश विक्की गौतम, दीपक कावरे, एसडीएम केसी बोपचे, एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव, तहसीलदार रामबाबू देवांगन, थाना प्रभारी अमित भावसार, दक्षिण सामान्य वन मंडल लालबर्रा के वन परिक्षेत्र अधिकारी नितिन पवार सहित अन्य नवनिर्वाचित जनपद सदस्य, सरपंच, भाजपा पदाधिकारी-कार्यकर्ता, महाविद्यालय का स्टाप व विद्यार्थी उपस्थित रहे।