जब एमएस धोनी ने श्रीसंत को खींचकर कहा- ‘जा गेंद डाल’, भारतीय क्रिकेटर ने सुनाया रोचक किस्‍सा

0

नई दिल्‍ली: रॉबिन उथप्‍पा, एमएस धोनी और एस श्रीसंत तीनों 2007 में भारतीय टीम का हिस्‍सा थे और उस प्‍लेइंग XI का भी, जिसने दक्षिण अफ्रीका में वर्ल्‍ड टी20 का खिताब जीता था। अपने पूरे करियर में तेज गेंदबाज एस श्रीसंत आक्रामक क्रिकेटर के रूप में जाने गए, जो मैदान के अंदर और बाहर अजीब हरकतें करते थे। हालांकि, रॉबिन उथप्‍पा का मानना है कि पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी ही एकमात्र शख्‍स थे, जो श्रीसंत को संभाल पाते थे।

रॉबिन उथप्‍पा ने एक मजेदार घटना बताई, जब मैच के दौरान एमएस धोनी ने श्रीसंत से कहा कि अपनी गेंदबाजी पर ध्‍यान दें न कि फालतू की चीजें करें। यह घटना तब हुई जब 2007 वर्ल्‍ड टी20 के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम भारत आई हुई थी और हैदराबाद में टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा था।

पूरी घटना बताते हुए उथप्‍पा ने खुलासा किया कि श्रीसंत गेंदबाजी करने की तैयारी कर रहे थे और उसने बीच में ही अपना रन-अप रोका व स्‍टंप की गिल्लियां उड़ा दी। तब ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज नॉन स्‍ट्राइक से बैक अप कर रहा था। उथप्‍पा ने कहा, ‘यह बस विश्‍व कप के बाद हुआ था और हम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे थे। और मेरे ख्‍याल से वो एंड्रयू साइमंडस या हसी थे, जो बैकअप कर रहे थे।’

उथप्‍पा ने कॉमेडियन सौरभ पंत के यू्ट्यूब शो ‘वेक अप विद सौरभ’ से बातचीत में आगे कहा,  ‘और तभी श्रीसंत रुक गया। उसने स्‍टंप्‍स उड़ा दिए और आउट की अपील करने लगा। अंपायर से दो बार आउट की अपील की। एमएस धोनी पीछे से दौड़कर श्रीसंत के पास आए और उन्‍हें खींचकर कहा- जा गेंद डाल भाई। अगर श्रीसंत को कोई ढंग से संभाल सकता है तो वो हैं एमएस धोनी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here