कटंगी बायपास रोड पर रेलवे निर्माण कार्य स्थल के नजदीक नौकरी की मांग को लेकर पिछले 4 दिनों से जारी युवाओं की भूख हड़ताल अब भी जारी है। जिनका अब तक रेलवे विभाग द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया है वहीं हड़ताल पर बैठे इन युवाओं कि शासन प्रशासन के अधिकारियों ने अब तक कोई सुध नहीं ली है।
यह पूरा मामला रेलवे विभाग से जुड़ा होने के कारण शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी इस पूरे मामले में मध्यस्थता करने से बचते नजर आ रहे हैं वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों के जिम्मेदार भी इस पूरे मामले पर मौन है।
दीपक आर्य, कलेक्टर
आपको बताएं कि रेलवे विभाग द्वारा कटंगी- तिरोड़ी रेल परियोजना के लिए वर्ष 2015 में 214 किसानों की भूमि अधिग्रहण की गई थी जिन किसानों से भूमि अधिग्रहण की गई थी उन किसानों के परिवार के एक सदस्य को रेलवे में नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी रेलवे विभाग द्वारा सभी किसानों के परिवार के एक सदस्य को रेलवे में नौकरी नहीं दी गई है और रेलवे में नौकरी के लिए हितग्राही लगातार रेल्वे अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं रेलवे में नौकरी ना मिलने से हताश करीब 121 आवेदक आवेदकों ने नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर कटंगी बायपास रोड पर रेलवे निर्माण कार्य स्थल के करीब अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है जो अब भी जारी है।