बालाघाट जिला मुख्यालय की सबसे व्यस्तम सड़क में से एक जय स्तंभ चौक गर्रा रेलवे क्रॉसिंग तक आवागमन को और अधिक बेहतर बनाने के लिए इस सड़क को डिवाइडर सड़क बनाए जाने की योजना बनाई गई है।
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री राजीव श्रीवास्तव ने इस सड़क के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि लोक निर्माण विभाग संभाग एक बालाघाट के अंतर्गत प्रधान मंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना में जय स्तंभ चौक से रेलवे क्रॉसिंग गर्रा तक सड़क मार्ग का उन्नयन कार्य लंबाई 1.87 किलोमीटर प्रशासकीय स्वीकृति राशि 502.63 लाख कलेक्टर बालाघाट द्वारा 27 जनवरी 2022 को प्रदान की गई है।
योजना अनुसार जय स्तंभ चौक से रेलवे क्रॉसिंग गर्रा तक दूरी 1.87 लंबाई चौड़ाई 5.50 मीटर और राइट शोल्डर कार्य दो 2 मीटर चौड़ाई उन्नयन कार्य करवाए जाना है।
सड़क निर्माण के लिए कागजी कार्यवाही निविदा सहित अन्य प्रक्रिया अंतिम चरण में है जिसके बाद निर्माण कार्य करवाया जाएगा।
निश्चित ही जिला मुख्यालय की सबसे व्यस्ततम सड़क में से एक जय स्तंभ चौक से गर्रा रेलवे क्रॉसिंग डिवाइडर वाली सड़क की मांग वर्षो से उठाई जा रही है।
भारी वाहन की आवाजाही उस पर रोजाना बालाघाट वारासिवनी लालबर्रा सहित अन्य स्थान पर जाने वाले छोटे वाहन, मोटरसाइकिल की वजह से इस मार्ग पर बहुत अधिक यातायात का दबाव बना रहता है। डिवाइडर वाली सड़क होने से यातायात सुगम होगा और दुर्घटना की संभावना भी कम हो जाएगी।