देशभर में आज सिर्फ एक ही फिल्म की काफी चर्चा रही है और वो फिल्म द केरल स्टोरी है। इस फिल्म ने 6 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है। सुदीप्तो सेन की ये फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी। विवादों में घिरने के बाद भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म की कमाई का ग्राफ वीकेंड में भी काफी अच्छा रहा। वीकेंड पर फिल्म में थोड़ा डाउनफॉल देखा गया। द केरल स्टोरी ने मंगलवार से फिर बढ़त बनाई और अब फिल्म लगातार कमाई कर रही है। आइए जानते हैं कि द केरल स्टोरी ने अपने छठे दिन कितनी कमाई की है।
जल्द ही 100 करोड़ क्लब में होगी शामिल
फिल्म की लगातार कमाई को देखते हुए कहा जा सकता है कि जल्द द केरल स्टोरी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 8.03 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म की कहानी को देख लोगों में इसके लिए क्रेज और बढ़ गया है। अब लोग दूसरों को इस फिल्म को देखने की सलाह दे रहे हैं। दूसरे दिन फिल्म ने 11.22 करोड़ का कलेक्शन किया और तीसरे दिन ये कमाई बढ़कर 16.40 करोड़ पहुंच गई। पहले वीकेंड पर द केरल स्टोरी ने धांसू कलेक्शन किया। वहीं वीकडे पर इस फिल्म ने 10.07 करोड़ की कमाई की।