विवेक शौक वैसे तो बॉलीवुड में सपोर्टिंग रोल करते थे। लेकिन उन्हें ‘उल्टा-पुल्टा’ और ‘फ्लॉप शो’ जैसे टीवी शोज के लिए जाना जाता था। 21 जून 1963 को चंडीगढ़ में जन्मे विवेक का निधन 47 साल की उम्र में हो गया था। लेकिन इससे पहले वे 7 दिन तक कोमा में रहे थे।
भारी पड़ी थी वजन घटाने की जिद
3 जनवरी 2011 को विवेक वजन घटाने का ऑपरेशन (लिपोसक्शन सर्जरी) कराने ठाणे के कारखानीस नर्सिंग होम गए थे। प्लास्टिक सर्जन डॉ. समीर कारखानीस ने उनकी सर्जरी की थी। सर्जरी के दो घंटे बाद विवेक की हालत बिगड़ गई। तीन हार्ट अटैक के बाद विवेक को जुपिटर हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. दयानंद कुम्बला ने विवेक की डेथ के बाद बताया था, “उनके हार्ट ने काम करना बंद कर दिया था। उन्हें तीन इमरजेंसी शॉक भी दिए जा चुके थे। वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे, लेकिन कोमा में चले गए थे।” सात दिन बाद यानी 10 जनवरी 2011 को उनका निधन हो गया था।
विवेक ने डॉ. से छुपाई थी मेडिकल हिस्ट्री
लिपोसक्शन सर्जरी के लिए इंसान का एकदम फिट होना जरूरी होता है। लेकिन डॉ. समीर कारखानीस के मुताबिक, विवेक ने उनसे अपने मेडिकल हिस्ट्री छुपाई थी और जब सर्जरी से पहले उनका ECG और 2D इको किया गया तो वह भी नॉर्मल आया। इस वजह से उन्हें सर्जरी करने में कोई दिक्कत नजर नहीं आई। लेकिन 2003 में विवेक को बड़ा हार्ट अटैक आ चुका था। जुपिटर हॉस्पिटल के एक अन्य कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. विजय शाह ने उस वक्त रिवील किया था, “शौक की मेडिकल हिस्ट्री से हमें पता चला कि उन्हें 2003 में तीन स्टेंट उनके दिल में लगाए गए थे। वे खून को पतला करने की दवाई ले रहे थे। लेकिन लिपोसक्शन सर्जरी से पहले उन्होंने इन्हें बंद कर दिया था।”
तीन बच्चों के पिता थे विवेक
विवेक शौक तीन बच्चों के पिता था। उनकी फैमिली के बारे में ज्यादा जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन 2011 में उनकी मौत के बाद एक्टर आर्य बब्बर ने कहा था, “उनकी ट्विन बेटियां टीनएज में पहुंच चुकी हैं और बेटा छोटा है।”