केरल के कोच्चि में रविवार को हुए सीरियल ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 3 हो गई है। इनमें एक महिला और एक 12 साल की लड़की शामिल हैं। 45 लोग अभी भी घायल हैं और विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
इस बीच, केरल पुलिस के साथ ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच जारी है। आतंक के एंगल से भी जांच की जा रही है। आशंका है कि हमले के पीछे किसी आतंकी संगठन का हाथ हो सकता है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को ब्लू बलेनो कार की तलाश है। धमाके से ठीक पहले यह कार कन्वेंशन सेंटर की पार्किंग से बाहर निकली थी। आशंका है कि हमलावर इसी कार से भागे हैं।
डोमिनिक मार्टिन से पूछताछ जारी
हमले की जिम्मेदारी लेने वाले डोमिनिक मार्टिन से पुलिस और एनआईए के अधिकारियों की पूछताछ जारी है। अब तक पता चला है कि वह कई साल यूएई में रहकर आया है। वह दो साल पहले केरल लौटा था और इंग्लिश की ट्यूशन पढ़ाता था। उसकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। माना जा रहा है कि उसके तार अन्य आतंकी संगठनों से जुड़े हो सकते हैं।
रविवार को कोच्चि स्थित कलामासेरी में एक कन्वेंशन सेंटर में तीन विस्फोट हुए, जहां अल्पसंख्यक ईसाई समूह यहोवा के अनुयायी तीन दिवसीय प्रार्थना सभा के समापन के दिन एकत्र हुए थे। विस्फोट में पहले 1 शख्स की मौत की सूचना थी, लेकिन देर रात यह आंकड़ा 3 पर पहुंच गया।
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया कि केरल के एर्नाकुलम में सिलसिलेवार विस्फोट मामले की जांच 20 सदस्यीय टीम करेगी। मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
सोमवार सुबह 10 बजे सर्वदलीय बैठक होगी और विस्फोट की घटना के पीछे के लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।