नगर समीप वैनगंगा नदी के शंकर घाट में उस समय सनसनी फैल गई। जब इस घाट में एक महिला का शव देखा गया। खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बूढ़ी ढीमरटोला के मछुवारे के माध्यम से लाश को नदी किनारे लाये। इस महिला की पहचान 3 दिन से जिला अस्पताल से लापता महिला गौरा बाई पति फागुलाल मर्सकोले 60 वर्ष ग्राम चांदाडोह थाना तिरोड़ी नाम से की गई। संभवत यह महिला गणेश प्रतिमा विसर्जन के जुलूस के साथ बैनगंगा नदी आ गई। जिसके फिसलने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 सितंबर को गौरव बाई अपनी अपनी बहू मिनीता मर्सकोले का प्रसव कराने के लिए जिला अस्पताल बालाघाट अपने बेटे मोहन मर्सकोले और समधन के साथ आई थी। 19 सितंबर दिन बुधवार को दोपहर 3:00 बजे गौरा बाई जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर से अपनी बहू और बेटे को बिना बताए निकल गई थी। जो शाम को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर नहीं पहुंची। जिनके परिजनों ने बालाघाट नगर तथा अपने गांव रिश्तेदारी में पता किंतु गोरा बाई वहा नही पहुंची थी। जिसके गुम होने की रिपोर्ट शुक्रवार को कोतवाली में की गई थी।कोतवाली पुलिस द्वारा गुम इंसान कायम कर जांच पड़ताल की जा रही थी और नगर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे थे। 21 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे करीब बैनगंगा नदी के शंकर घाट में एक अज्ञात महिला का शव देखे जाने की सूचना कोतवाली में दी गई
थी। कोतवाली से सहायक उपनिरीक्षक सुरेश नागेश्वर स्टाफ के साथ बैनगंगा नदी के शंकर घाट पहुंचे और साथ में गौरा बाई के परिवार वालों को भी बुलाए। महिला की लाश नदी में बहाव में थी। उस समय नदी मे कुछ मछुवारे नाव में मछली मारने के आये थे। पुलिस फोटोग्राफर लोकेश चौकसे मछुआरों के साथ नाव में नदी में गये। जिन्होंने लाश को खींचते हुए किनारे लाया। इस महिला की पहचान मोहन मर्सकोले ने अपनी मां गौराबाई पति फागूलाल मर्सकोले ग्राम चांदाडोह निवासी के नाम से की। सहायक उप निरीक्षक श्री नागेश्वर ने मौके पर ही पंचनामा कार्यवाही पश्चात इस महिला की लाश पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवा दिए। संभावना व्यक्त की गई है कि 19 सितंबर को दोपहर 3:00 बजे यह महिला गणेश प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में बैनगंगा नदी पहुंची जो सम्भवतः नदी में हाथ पैर धुलने के दौरान फिसलने से वह नदी के गहरे पानी में जाने से डूब गई। सहायक उप निरीक्षक श्री नागेश्वर द्वारा धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।