जिला बदर अब नगर में आकर कर रहे हैं वारदात

0

अब नगर में जिला बदर ,जिला दंडाधिकारी के आदेश का उल्लंघन कर नगर में आकर मारपीट और अवैध वसूली की वारदात को अंजाम देने लगे। बीती रात नगर की जामा मस्जिद चौक में स्थित शाहरुख नाई की दुकान के सामने जिला बदर रिजवान उर्फ कंघी खान ने अपने एक साथी के साथ एक युवक को शराब पीने 500 रुपये रुपए नहीं देने पर हाथ बुकको और ईट से मारपीट की और जान से मार डालने की धमकी देते हुए दोनों फरार हो गए ।कोतवाली पुलिस ने रेहान खान पिता अब्दुल सुल्तान 26 वर्ष वार्ड नंबर 3 रजा नगर बालाघाट निवासी द्वारा की गई रिपोर्ट पर जिला बदर रिजवान उर्फ कंघी खान और अकील कुरैशी के विरुद्ध अवैध वसूली और मारपीट करने के आरोप में अपराध दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिजवान खान उर्फ कंघी खान को उसकी अपराधी गतिविधियों के देखते हुए जिला दंडाधिकारी द्वारा उसे 1 वर्ष की अवधि के लिए बालाघाट जिला से निष्कासित किया गया है। किंतु जिला बदर रिजवान उर्फ कंघी खान जिला दंडाधिकारी के जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर बालाघाट नगर में आकर अवैध वसूली और मारपीट की वारदात को अंजाम देते आ रहा है। रेहान खान रजा नगर निवासी ड्राइविंग का काम करते हैं
20 अप्रैल को रेहान खान पवन बस से सिवनी जाने के लिए घर से निकले थे और बस स्टैंड पहुंचे थे ।तभी बस छूट जाने के कारण रेहान खान पैदल घर वापस आ रहा था। उस समय रात्रि के 11.45 बज रहे थे। नगर के जामा मस्जिद चौक शाहरुख नाई की दुकान के सामने रेहान खान अपने दोस्तो के साथ खड़े थे। तभी रिजवान खान उर्फ कंघी खान अपने साथी अकील कुरैशी के साथ आए और रेहान खान को बोले कि तू ट्रक चला कर बहुत कमाई कर रहा है और रिजवान उर्फ कंघी ने रेहान खान से शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगे ।रेहान खान ने उसे रुपए देने से मना किया ।तब रिजवान उर्फ कंघी खान ने अपने साथी अकील कुरैशी के साथ रेहान खान को अश्लील गालियां देने लगे। रेहान खान ने उन्हें गाली देने से मना किया तो अकील कुरैशी ने रेहान खान की गर्दन पकड़ लिया और रिजवान उर्फ कंघी खान ने उसे हाथ बुकके से मारपीट करने लगा रिजवान उर्फ कंघी ने हाथ में रखी ईट के टुकड़ा से मारपीट कर दिया। जिससे रेहान खान घायल हो गया। बीच बचाव रेहान खान के दोस्तों ने किया। इसके बाद रिजवान उर्फ कंघी खान और उसके दोस्त अकील कुरैशी ने वहा से भागने लगे जिन्होंने दोबारा रुपया नहीं देने पर रेहान खान को जान से मार डालने की धमकी दे दी। इसके बाद रेहान खान रिपोर्ट करने के लिए कोतवाली पहुंचे। कोतवाली पुलिस ने रेहान खान द्वारा की गई रिपोर्ट पर रिजवान उर्फ कंघी खान वार्ड नंबर 3 रजानगर बालाघाट और अकील कुरैशी गड्ढा मोहल्ला बालाघाट निवासी के विरुद्ध 294 323 506 327 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here