वारासिवनी पुलिस ने 3 जुलाई को जिला बदल के आरोपी अमन चौहान को गिरफ्तार कर वारासिवनी न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमन पिता दशनन्द चौहान 26 वर्ष निवासी वार्ड नं 04 के ऊपर पूर्व में विभिन्न गंभीर अपराध दर्ज थे। जिसका पुलिस थाना वारासिवनी के द्वारा शांति व्यवस्था बनाने को लेकर विधानसभा चुनाव के पूर्व अगस्त 2023 में जिला बादल का प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक को भेजा गया था जिन्होंने यह कार्यवाही की थी। वारासिवनी पुलिस को 2 जुलाई को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि जिला बदल का आरोपी अमन चौहान अपने घर में निवास कर रहा है जिस पर पुलिस के द्वारा मूकबीर सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति के निवास पर जाकर देखा गया। जहां अमन चौहान उपस्थित था जिसे तत्काल गिरफ्तार कर पुलिस थाना वारासिवनी लाया गया जहां पुलिस के द्वारा अमन चौहान को मध्यप्रदेश सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 के तहत वारासिवनी न्यायालय के समक्ष पेश किया गया न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।