जिला सर्ववर्गीय कलार समाज के नव-नियुक्त अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)। जिला सर्ववर्गीय कलार समाज की विगत दिवस नई कार्यकारिणी का सर्व सम्मति से गठन किया गया था। इसमें जिलाध्यक्ष सेवानिवृत एसआई राधेलाल दौने व कलार समाज के छात्रावास व भवन निर्माण समिति अध्यक्ष पद पर अमृतलाल धुवारे को मनोनीत किया गया था। इसके बाद जिलाध्यक्ष के द्वारा संगठन के उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संगठन मंत्री, सहसचिव, मीडिया प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का गठन किया गया है।जिसके चलते सभी संगठनों के नव-नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार 02 फरवरी को दोपहर एक बजे से स्थानीय तुरकर भवन में आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित अतिथियों की मौजूदगी में सभी पदाधिकारी ने शपथ ग्रहण की तो वही उन्होंने समाज को एकजुट कर सामाजिक उत्थान किए जाने का संकल्प लिया।

भगवान सहस्त्रबाहु पूजन के साथ कि गई समारोह की शुरुवात
नगर के तुरकर भवन में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया।इस दौरान जिला सर्ववर्गीय कलार समाज के अध्यक्ष व निर्माण समिति अध्यक्ष, संगठन मंत्री सहित नगर समिति के अध्यक्ष चन्द्रकांत पिपलेवार व युवा संगठन अध्यक्ष अभिषेक जायसवाल एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों को मुख्य अतिथि अनिल धुवारे द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया। इसके अलावा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन नीलू पिपलेवार व चन्द्रकांत पिपलेवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नपाध्यक्ष अनिल धुवारे, अध्यक्षता सर्ववर्गीय कलार समाज पूर्व जिलाध्यक्ष अमृतलाल धुवारे व प्रमुख अतिथि के रूप में संगठन के पूर्व अध्यक्ष शिव जायसवाल, डहरवाल कलार समाज जिला संगठन मंत्री शिवाजी बावीसताले, पूर्व जनपद अध्यक्ष खैरलांजी फेकन डोहरे, जैन कलार समाज के संरक्षक रविन्द्र सोनवाने, पूर्व अध्यक्ष जिला सर्ववर्गीय कलार समाज किरनापुर कृष्णकांत बावनथड़े, सूरज दौने, अजय सोनेकर किरनापुर, समाजसेवी सतीश पशीने, परसवाड़ा अध्यक्ष हिरदेशाय हिरवाने, सोहन दौने, नंदकिशोर सोनेकर, राजेन्द्र साकरे सहित अन्य मौजूद रहे।

समाज के सभी संगठनों को साथ लेकर समाज का उत्थान करना है- दौने
आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए जिला सर्ववर्गीय कलार समाज के अध्यक्ष राधेलाल दौने ने कहा कि कलार समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मिलकर समाज को मजबूत व विकसित करने एक जुटता के साथ कार्य किया जाएंगा। उन्होंने सामाजिक बंधुओं को आश्वस्त कराया कि वे समाज के लोगों की समस्याओं व उनके हितों की रक्षा के लिये हमेशा तप्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि समाज का भवन व छात्रावास का शीघ्र निर्माण किया जाए जिसके लिये निर्माण समिति के अध्यक्ष के रूप में अमृतलाल धुवारे को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा गायखुरी में स्थित भगवान सहस्त्रबाहु मंदिर के देख रेख के लिये मंदिर समिति गठित की गई है जिसमें राकेश पप्पू दौने के अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जिला सर्ववर्गीय कलार समाज के द्वारा आगामी दिनों में और भी सामाजिक व रचनात्मक कार्य किये जावेगे जिसको लेकर सभी मिलकर रूपरेखा तैयार की जावेगी।

जिम्मेदारी व ईमानदारी के साथ किए जाएंगे सामाजिक हित के कार्य- जायसवाल
आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए नगर समिति के अध्यक्ष चन्द्रकांत पिपलेवार व युवा संगठन अध्यक्ष अभिषेक जायसवाल ने कहा कि संगठन में समाज के लोगों को जोडऩे का कार्य किया जाएंगा। जल्द ही पूरी कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएंगा। समाज को मजबूत करने व सामाजिक हित में जो भी कार्य होगा उसे पूरी जिम्मेदारी व ईमानदारी के साथ करने का प्रयास किया जाएंगा। कार्यक्रम में जिले के सभी विकासखंडों से सामाजिक बंधुगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में क्षत्रिय मराठा कलार समाज अध्यक्ष संजीव बाबा धुवारे, समीर जायसवाल, संतोष जायसवाल, मनीष शिवहरे, प्रभाकर रणदिवे, महेश डोहरे, रोहित डहरवाल, आशीष गड़पाण्डे, योगेश गुड्डा राय, नोहर डोहरे, कमलेश पिपलेवार, रमाकांत डाहके, कमलेश बिजेवार, सेवईवार मुकेश जेमी, विनय जायसवाल, मानिक हिरवाने, महेन्द्र रामटेककर, प्रकाश बोरीकर, संजीव जायसवाल, संतोष धुवारे, किशोर सोनेकर, महेश ढोडरे, श्रीमती अलका रामटेककर, लता मलघाटी, प्रीति सोनेकर, उषा धुवारे, शानू राय, सारिका बिसेन, पुष्पा दौने, आरती राऊत, श्री पालेवार सहित अन्य का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here