पंचायतों में होने वाले मनरेगा कार्यों को नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम में अपडेट किए जाने के निर्देश प्रदेश सरकार द्वारा पंचायतों को दिए गए हैं। लेकिन इस सिस्टम में कार्य करने में पंचायतों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते कार्य समय पर नहीं हो पा रहे हैं तो वही तकनीकी समस्या आने के चलते मजदूरों की हाजिरी भी नहीं लग पा रही है। नेशनल मॉनिटरिंग सिस्टम की समस्याओं को लेकर जिला पंचायत संघ के समस्त सरपंचों ने नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम के विरोध में पूरे जिले में की समस्त पंचायतों में होने वाले मनरेगा कार्य को अनिश्चितकालीन समय तक के लिए बंद करने का ऐलान किया है। जिसमें उन्होंने मंगलवार 29 जनवरी से पूरे जिले में मनरेगा के कार्य बंद किए जाने की बात कही है। जिला सरपंच संघ द्वारा लिए गए इस निर्णय को मूल रूप देने के लिए शुक्रवार को जनपद पंचायत बालाघाट में जिला सरपंच संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सरपंच संघ ने 29 जनवरी से जिले में मनरेगा के कार्य को बंद करने का ऐलान किया, जहां सरपंच संघ ने अपने इस बहिष्कार में सचिव और रोजगार सहायक संगठनों को भी शामिल करने की रणनीति बनाई है। जिसकी तमाम जानकारी शुक्रवार को जनपद पंचायत में आयोजित एक बैठक के दौरान सरपंच संघ के पदाधिकारियों द्वारा दी गई है।