जिले से छत्तीसगढ़ राज्य पहुंचाई जा रही 43884 रुपये की देशी विदेशी शराब से भरी कार जप्त

0

जिले से शराब का अवैध परिवहन के चलते बिरसा पुलिस ने बालाघाट से अवैध रूप से छत्तीसगढ़ राज्य में पहुंचाई जा रही देसी विदेशी शराब से भरी एक कार को जप्त किया,। जिसमें विदेशी शराब के 39 बोतल और देशी शराब के 199 पाव जप्त किया जिसकी कीमत 43884 रुपए बताई गई है। 27 अगस्त की शाम को बिरसा पुलिस ने यह कार्यवाही सालेटेकरी अंतराज्यीय चेक पोस्ट पर की ।इस देशी और विदेशी शराब का अवैध रूप से परिवहन करने के आरोप में कार के चालक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कार चालक कंचन पिता स्वर्गीय लक्ष्मी गिरी गोस्वामी 41 वर्ष वार्ड नंबर 14 अचानकपुर चौकी सालेटेकरी निवासी है। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है। इस अवैध परिवहन में उपयुक्त बिना नंबर की एक लाल रंग की एक्सेंट कार जप्त की गई जिसकी कीमत 5 लाख रुपये बतायी गई है।

बालाघाट जिले से छत्तीसगढ़ राज्य में शराब की तस्करी के चलते 27 अगस्त को बिरसा पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि बालाघाट से एक लाल रंग की कार में देसी विदेशी शराब का अवैध रूप से परिवहन कर छत्तीसगढ़ राज्य में पहुंच जारी है मुखबिर की इस सूचना पर शाम को अंतराज्यीय अंतर जिला चेक पोस्ट सालेटेकरी में बिरसा थाना प्रभारी भारत नोटिया के मार्गदर्शन में इस कार को पकड़ने के लिए चेकिंग लगाई गई थी। चेकिंग के दौरान बिना नंबर की लाल रंग की एक्सेंट कार को रोककर चेक करने पर इस कार में अंग्रेजी शराब मेकडावल नंबर 1,रायलकेलेंज एवं इम्पीरियल ब्लू कम्पनी की 39 बोतल एवं देशी प्लेन मंदिरा के 199 पाव जप्त किए गए जिसकी कीमत 43884 रुपए की थी। कार चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कंचन गिरि गोस्वामी पिता स्वर्गीय लक्ष्मी गिरी गोस्वामी 41 वर्ष वार्ड नंबर 14 अचानकपुर पुलिस चौकी सालेटेकरी निवासी बताया। जिसके पास इस शराब के परिवहन संबंधित कोई दस्तावेज नहीं पाए गए ।पूछताछ में इस व्यक्ति ने यह शराब बालाघाट से किसी व्यक्ति द्वारा खरीद कर छत्तीसगढ़ राज्य में पहुंचने के संबंध में बताया। जिसके विरूद्ध इस देसी विदेशी शराब का अवैध परिवहन करने के आरोप में धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं धारा50(ख)/177,39/192(1),130/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर इस अपराध में इस आरोपी को गिरफ्तार करके बैहर की अदालत में पेश कर दिया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है। शराब के इस अवैध परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर की लाल रंग की एक्ससेन्ट कार को भी जप्त किया गया है ।जिसकी कीमत 5 लाख रूपये बताई गई है।

बालाघाट से देसी विदेशी शराब कार में छत्तीसगढ़ पहुंचाई जा रही थी -बिरसा थाना प्रभारी भारत नोटिया

बिरसा थाना प्रभारी भारत नोटिया ने दूरभाष पर पद्मेश न्यूज़ को बताये कि 27 अगस्त को सूचना मिली थी कि बालाघाट से बिना नंबर की लाल रंग की एक्सेंट कार मैं अवैध रूप से देसी विदेशी शराब छत्तीसगढ़ राज्य में पहुंचाई जारी है ।अन्तराजिय चेक पोस्ट सालेटेकरी में चेकिंग के दौरान इस कार में देसी विदेशी शराब जप्त की गई ।चालक से पूछताछ करने पर उसने यह शराब बालाघाट से किसी व्यक्ति से खरीदना बताया है। आगे जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here