पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने कहा है टी20 विश्व कप के लिए भारत की अंतिम ग्यारह टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और युवा अर्शदीप सिंह भी शामिल रहेंगे। वहीं अगर भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलने का फैसला करती है तो भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल में से किसी एक को ही अंतिम ग्यारह में जगह मिल पायेगी।
वहीं इसके साथ ही उथप्पा ने कहा, ‘अंतिम ग्यारह का फैसाल इस बात पर भी निर्भर करेगा कि टीम कितने तेज गेंदबाजों के साथ उतरने जा रही है क्योंकि टीम के पास ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी है। मेरा मानना है कि अर्शदीप और शमी को टीम में जगह मिलनी चाहिये। इसके अलावा भुवनेश्वर और हर्षल में से किस को रखा जाता है यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है।
भारतीय टीम टी20 विश्व कप में अपना पहला ही मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलेगी। वहीं इससे पहले भारतीय टीम 17 और 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से दो अभ्यास मैच खेलेगी। उथप्पा का यह भी मानना है कि दोनो अभ्यास मैचों में प्रदर्शन के आधार पर ही विश्वकप के लिए अंतिम ग्यारह का चयन होगा।