टूरिस्टों के मन में लहरें उठाने बन रहा नया वॉटर टूरिज्म सेंटर, एमपी पर्यटन में साबित होगा मील का पत्थर, जानें लोकेशन

0

इंदौर: मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और अपनी कमाई बढ़ाने के लिए कई नए कदम उठा रहा है। इसके लिए एमपीटीडीसी कई जगहों पर बोट क्लबों को नया रूप दे रहा है और नई सुविधाएं भी जोड़ रहा है।

इंदौर से लगभग 80 किलोमीटर दूर ओंकारेश्वर में एक बड़े वाटर टूरिज्म सेंटर बनाने का प्रस्ताव है। यहां पर्यटकों के लिए पैरासेलिंग बोट, मिनी क्रूज और मोटर बोट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 16 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। बता दें, कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में एमपीटीडीसी ने बोट क्लबों से 6 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

एमपी में कई जगहों पर शुरू होगी योजना

एमपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक इलैयाराजा टी ने बताया कि हम राज्य में कई जगहों पर नए बोट क्लब खोलने की योजना बना रहे हैं। साथ ही, पुराने बोट क्लबों में सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है। इससे ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here