लालबर्रा मुख्यालय से लगभग १० किमी. दूर स्थित ग्राम पंचायत बांदरी अंतर्गत आने वाले ग्राम बोट्टाहुड़की में ग्रामीणों के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। १५ मार्च को जनपद अध्यक्ष किरण मरावी के द्वारा निरीक्षण किया गया।
इस दौरान मप्र.आदिवासी विकास परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों के बड़ादेव पूजा स्थल का जायजा लेकर ग्रामीणों के द्वारा आसपास किये गये अतिक्रमण को हटवाने के लिये जिला कलेक्टर से शिकायत करने की बात कही गई।
दूरभाष पर चर्चा करते हुए प्रभारी तहसीलदार इन्द्रसेन तुमराली ने बताया कि बोट्टा हुड़की में किये जा रहे अतिक्रमण के संबंध में पटवारी को भेजकर जांच रिपोर्ट तैयार की गई है एवं अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर तीन दिवस का समय प्रदान किया गया है जिसके पश्चात आगामी कार्यवाही की जायेगी।