टैक्स अधिक वसूलने का आरोप,सरेखा सब्जी मार्केट के दुकानदारों ने बताई परेशानी !

0

नगर के सरेखा सब्जी मार्केट में दुकान लगाने वालों से नगरपालिका द्वारा लिया जाने वाला टैक्स अधिक वसूले जाने का मामला सामने आया है। बुधवार को सरेखा सब्जी मार्केट के करीब आधा सैकड़ा सब्जी विक्रेता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जिन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सरेखा सब्जी मार्केट के सब्जी विक्रेताओं से नगरपालिका प्रशासन द्वारा कम टैक्स लिए जाने की मांग की।

कलेक्टर कार्यालय पहुंचे सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि पहले उनसे 10 रुपये टैक्स लिया जाता था। अभी हाल ही में 1 मई से नया ठेका होना बताया जा रहा है, 1 मई के बाद 30 से 50 रुपये तक फुटकर विक्रेताओं से लिए जा रहे हैं यह राशि काफी अधिक होती है।

सरेखा मार्केट में करीब 1 सैकड़ा दुकानें लगती है इतना वे लोग टैक्स नहीं दे पाएंगे, इतना टैक्स देंगे तो उनके सामने समस्या खड़ी हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here