अक्सर हमने ये सुना है कि दुनिया में एक जैसे दिखने वाले 7 लोग होते हैं। सोशल मीडिया के कारण यह बात सच होती दिखाई देने लगी है। बॉलीवुड सेलेब्स के हमशक्ल सोशल मीडिया पर अपना अलग ही जलवा दिखा रहा है। आलिया भट्ट, करीना कपूर से लेकर कई बड़ी एक्ट्रेसेस के हमशक्ल इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं, अब बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की भी हमशक्ल मिल गई है। यह एक दम ऐश्वर्या की तरह ही दिखाई देती है। दरअसल, ये महिला पाकिस्तानी हैं, जिसका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।