डबल मनी मामले में 6 जमाकर्ताओं ने की शिकायत – कलेक्टर !

0

जिले के बहुचर्चित किरनापुर-लांजी डबल मनी मामले में नया मोड़ सामने आ गया है जिसकी जानकारी स्वयं कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि डबल मनी मामले में जमाकर्ताओ ने पूरे सबूत के साथ शिकायत प्रशासन के समक्ष दर्ज करवा दी है। इस दौरान सभी शिकायतकर्ता पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी दिनों में और भी अधिक शिकायतकर्ता प्रशासन के समक्ष पूरे सबूत के साथ उपस्थित हो जाएंगे।

आपको बता दें कि डबल मनी मामले में जेल में बंद आरोपियों द्वारा अपने जमाकर्ताओं को पैसे जमा करने के बदले सबूत के तौर पर डबल मनी होने की तारीख का चैक प्रदान किया जाता था।

जानकारी के अनुसार सभी जमाकर्ताओं द्वारा सबूत के रूप में दिए जाने वाले चैक सहित अन्य जानकारी प्रशासन के समक्ष रखी गई है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी दिनों में जमाकर्ताओं की शिकायत के आधार पर जेल में बंद आरोपियों के विरुद्ध शिकंजा और अधिक कसा जा सकेगा।

यह तो आने वाला समय ही बताएगा की आगामी दिनों में और कितने जमाकर्ता पैसे जमा करने की शिकायत प्रशासन के समक्ष करते हैं। जिससे यह पूरा कैश किस ओर रुख करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here