डबल मनी मामले में लांजी पुलिस ने हेमराज आमाडारे सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

0

बहुचर्चित डबल मनी मामला में फरार चल रहे चार आरोपियों को लांजी पुलिस ने न्यायालय के पास से पकड़ा। लांजी पुलिस को सूचना मिली थी कि फरार आरोपी शुक्रवार को न्यायालय आने वाले हैं । जिसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी हेमराज आमाडारे , ललित वैष्णव , राहुल बापुरे और रामचंद्र कालबेले को गिरफ्तार कर उन्हें लांजी लेकर आई । पुलिस थाना लांजी में लगातार डबल मनी मामले में शिकायत दर्ज हो रही है, निवेशक अब अपना आपा खोते नजर आ रहे है, हजारो करोड़ों रूपये डबल मनी मामले मे आरोपियों से लेना है, निवेशक चेक लेकर थाने पंहुच रहे तो कुछ बैंको के माध्यम से चेक बाउंस करवारक कानूनी प्रक्रिया अपना रहे है। वहीं इस मामले मे पुलिस की मुश्किले बढती जा रही है, क्योंकि लगातार डबल मनी में अपराध दर्ज होते जा रहे है और डबल मनी के आरोपी फरार हो रहें हैं। पुलिस को इनकी गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश करना है, वहीं डबल मनी से जूडे सैकड़ो एजेंट भी फरार है। इसी बीच लांजी पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है जहां विगत कई माह से डबल मनी मामले मे फरार मुख्य आरोपी हेमराज आमाडारे सहित अन्य 03 को 6 जनवरी को पुलिस ने न्यायालय के पास से हिरासत मे लिया है। साथ ही इनके सहयोगियों की भी गिरफ्तारी लांजी पुलिस ने की है। इस बात की पुष्टि लांजी थाना प्रभारी के द्वारा की गई है।
इनको लिया गया हिरासत में आज होंगे न्यायालय मे पेश
लांजी पुलिस के द्वारा डबल मनी मामले में मुख्य आरोपी हेमराज पिता तुलसीराम आमाडारे उम्र 38 वर्ष निवासी बोलेगांव, ललीत पिता खेमदास वैष्णव निवासी बोलेगांव, राहुल बापुरे पिता राजकुमार बापूरे उम्र 23 वर्ष निवासी बोलेगांव, रामचंद कालबेले पिता नानुराम कालबेले उम्र 44 वर्ष निवासी बोलेगांव को हिरासत मे लिया गया है। पुलिस ने इस मामले मे जानकारी दी है कि इनके उपर और भी नये मामले अनियमित जमा योजना के तहत दर्ज हुये जिसके तहत इनको हिरासत मे लेकर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय मेें पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here