देश के करोड़ों युवा रोजगार मांग रहे हैं और सरकार बेरोजगारी दे रही है एवं वर्तमान में देश की हालत बद से बद्दतर हो चुकी है एवं भाजपा सरकार के शासन काल में देश का युवा वर्ग बेरोजगारी का दंश झेल रहा है वहीं केन्द्र की मोदी सरकार जानबूझकर सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण कर नौकरियां खत्म कर रही है।
जिस कारण देश में बेरोजगारों की पूरी फौज तैयार हो गई है।
पदमेश न्यूज़ की टीम ने जब लालबर्रा के युवाओं से बेरोजगारी के संबंध में चर्चा की तो उन्होने बताया कि पढ़ाई में लाखों रूपये खर्च कर बड़ी-बड़ी डिग्री हासिल करने के बाद भी युवा वर्ग को सरकार के द्वारा शासकीय व अशासकीय क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध नही करवाये जा रहे है। जिससे हमारी बड़ी-बड़ी डिग्रिया फाईलों तक ही सिमट कर रह गई है और पढ़ाई में लाखों रूपये खर्च किये वे भी व्यर्थ साबित हो रहे है एवं उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद भी हमें मजबूरन परिवार के पालन-पोषण के लिए मजदूरी करनी पड़ रही है साथ ही यह भी बताया कि देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ युवा वर्ग के द्वारा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है। उसके बावजूद सरकार के द्वारा शिक्षित युवा वर्ग को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कोई सार्थक कदम नही उठाये जा रहे है
सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं दे पा रही तो रोजगार के दूसरे अवसर सरकारी या निजी सेक्टर में योग्यता के आधार पर उपलब्ध करवाये। उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने के बाद भी उन्हे रोजगार नही मिल पा रहा है जिससे वे आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त होते नजर आ रहे है।