डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) ने मार्केट में बढ़ते कॉप्टिशन को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। अपने शो पर लिमिटेड एक्सेस को हटा रही है। साथ ही नए प्लान्स की घोषणा भी कर दी है। कंपनी ने एक वर्चुअल इवेंट में इसकी जानकारी दी है। इन नए प्लान्स को सितंबर में रोलआउट किया जाएगा। जहां यूजर्स को सभी तरह का कंटेंट देखने मिलेगा। डिज्नी+हॉटस्टार का सीधा टक्कर नेटफ्लिक्स (Netflix) से है। फिलहाल कंपनी दो तरह के सब्सक्रिप्शन अपने ग्राहकों को देता है। जिनमें वीआईपी और प्रीमियम है। प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए लोगों को हर महीने के लिए 399 रुपए और सालभर के 1499 रुपए देने पड़ते हैं। वहीं वीआईपी कस्टमरों के पास लिमिटेड एक्सेस ही होता है। वो इंग्लिश शो और ओरिजिनल्स नहीं देख सकते हैं।
बता दें कई सारे प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान पर डिज्नी+हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन मिलता है। प्रीमियम कस्टमरों को कई सारी सुविधा मिलती है। जिसमें डिज्नी+ओरिजिनल्स, हॉलीवुड फिल्म्स, टीवी शो, स्टार वार्स, नेशनल ज्योग्राफिक और कई सारे कंटेंट देखने को मिलता है। अब सभी कंटेंट एक ही प्लान के अंदर करने की तैयारी है।
जानिए क्या होंगे प्लान्स
1 सितंबर से डिज्नी+हॉटस्टार तीन नए प्लान्स पेश कर रहा है। जिनमें मोबाइल यूजर्स को 499 रुपए प्रति साल, सुपर 899 रुपए प्रति वर्ष और प्रीमियम 1499 रुपए चुकाने होंगे। प्रीमियम यूजर चार डिवाइस पर एक साथ 4k में शो देख पाएंगे। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार सुपर यूजर्स सिर्फ दो डिवाइस का एक्सेस मिलेगा। जबकि बेसिक प्लान में 1 मोबाइल पर चलेगा। डिज्नी+हॉटस्टार अपने ग्राहकों को 399 रुपए में होने वाले सभी कंटेंट का लाभ देगा। यह स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स की तरह है। फिलहाल नेटफ्लिक्स 199 रुपए, 499 रुपए, 649 रुपए और 799 रुपए वाले प्लान्स दे रही है।