पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया गया की बीते दिनों शहर के अलग-अलग थानों में चल रहे डीजल चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है जिसमें डीजल चोरी करने वाले पांच युवक सहित एक नाबालिक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है
बीते दिनों ग्रामीण थाना क्षेत्र एवं वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ ट्रकों से डरा धमकाकर कुछ युवकों के द्वारा डीजल चोरी की करने का काम किया जा रहा था जिस पर कुछ लोगों द्वारा थाने में पहुंचकर डीजल चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी जिस पर पुलिस द्वारा तत्परता से मामले को संज्ञान में लेते हुए एक विशेष टीम बनाकर कार्रवाई की गई थी जिसमें मुखबिर की सूचना पर 3 और 4 अगस्त की दरमियानी रात में कुछ बदमाश युवको द्वारा नवेगांव में गोंदिया रोड स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाई जा रही थी और सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्परता से टीम गठित कर घेराबंदी की गई थी जिसमें पुलिस टीम को देखकर और बदमाशों युवको द्वारा मौके से भागने का प्रयास किया जा रहा था किंतु पुलिस द्वारा बदमाशों को घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने में सफलता प्राप्त की थी जिसमें पांच युवक एवं एक नाबालिक भी शामिल है जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में लिया गया एवं तलाशी लेने पर आरोपियों से चाकू ,डण्डे सहित अन्य सामग्री जप्त की गई। आरोपों द्वारा उपयोग में लाये जा रहे बोलेरो वाहन MP20BA6634 की तलाशी लेने पर डीजल के 05 खाली केन तथा 02 केन में लगभग 70 लीटर कच्ची शराब पाई गई। जिसे विधिवत जप्ती में लिया गया। डीजल की खाली केन के सम्बंध में आरोपियों से विधिवत पूछताछ की गई, जिसमें उनके द्वारा पूर्व में थाना वारासिवनी एवं थाना ग्रामीण क्षेत्र में ट्रकों से डीजल चोरी करना स्वीकार किया गया है। डीजल चोरी की घटना में प्रयुक्त टायोटा इनोवा वाहन MP20BA7674 के सम्बंध में भी आरोपियों द्वारा जानकारी दी गई है, आरोपियों की थाना ग्रामीण एवं थाना वारासिवनी के अपराध कमशः 165 / 2023 धारा 379 ताहि अपराध 326/ 2023 धारा 379 ताहि विधिवित गिरफ्तारी कर सम्बंधित वाहन को भी जप्त किया जावेगा। आरोपी जतीन धर्मक पिता लक्ष्मीप्रसाद धर्मक, उम्र 22 वर्ष निवासी घनतीर जिला सिवनी, अनिकेत यादव पिता चमन यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी धनसौर जिला सिवनी, मस्तान वंशकार पिता संजय वशकार उम्र 22 वर्ष निवासी नैनपुर जिला मण्डला ,शाहरुख पिता पीरखान, उम्र 21 वर्ष निवासी नैनपुर जिला मण्डला, शुभम नाथ पिता राजकुमार नाथ उम्र 23 वर्ष निवासी नैनपुर जिला मण्डला एवं एक विधि विरुद्ध बालक उम्र लगभग 17 वर्ष के पास से पुलिस को 08 नग मोबाईल फोन कीमत लगभग 50,000 रुपये 01 बुलेरो वाहन MP2086634 कीमत लगभग 5.00.0000 रुपये। लगभग 70 लीटर देशी शराब कीमत करीबन 2000 रुपये । 05 डीजल की खाली प्लास्टिक केन कीमत करीबन 2000/- रुपये। तलवार 01 चाकू 02. लोहे की राड-02 एवं डकैती की योजना में प्रयुक्त होने वाली सामग्री सहित कुल मशरूका लगभग 5,56,000/- रूपये का मिला है एवं पुलिस द्वारा सभी को अभिरक्षा में लेकर और पूछताछ की जा रही है
इनकी रही भूमिका-
डकैती की योजना बनाते बदमाशो की गिरफ्तार करने व डकैती की योजना का पर्दाफाश करन े में निरीक्षक प्रकाश वास्कले, उनि0 विरेन्द्र सिंह धाकड़, उनि0 लक्ष्मीचंद चैधरी, सउनि0 सुरेश नागेश्वर, सउनि0 ,विनोद ठाकुर, प्र0आर0 कृष्णकुमार पटले, प्र0आर0 भैयालाल तेलासे, आर0 अक्षित द्विवेदी, आर0 मोहसीन खान, आरक्षक प्रियांक श्रीवास, आरक्षक अरविंद गुर्जर, आर0 भूपेन्द्र जाट चालक प्र.आर अशोक आहके, चालक प्र.आर नंदकिशोर तेकाम की सराहनीय भूमिका रही।
बालाघाट शहर एवं लालबर्रा में हुई लूट की घटना में पुलिस के हाथ खाली –
अभी हाल ही में हुई बालाघाट एवं लालबर्रा की लूट की घटना पर पूछे गए सवाल पर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा बताया गया कि जो बीते दिनों बालाघाट शहर एवं लालबर्रा में जो लूट की घटना घटी है उसमें अभी कोई अपडेट नहीं है पुलिस अभी उक्त मामले में लगी तो है पर अभी तक पुलिस के हाथों कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है भले ही सीसीटीवी फुटेज में लूट का आरोपी आते-जाते तो दिख रहा है पर अभी पुलिस के हाथों कोई सुराग नहीं लगा है