ड्रायवर की लापरवाही से अनियंत्रित होकर यात्री बस पलटी

0

बालाघाट से वारासिवनी होते हुये बुदबुदा कटंगी की और जाने वाली यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह बस नंबर मिलाने के चक्कर में वैष्णोदेवी मंदिर से कुछ कदम पर पाकर पलटी जो एरिया छोटी कायदी बनियाटोला के रूप में जाना जाता है। इस निजि यात्री बस का नंबर एमपी ५० पी ११७४ है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुॅचा जहां से 18 लोगों को बस में फंसे होने के कारण रेस्क्यू कर स्थानीय सिविल अस्पताल व जिला अस्पताल पहुूॅचाया गया। इस दौरान 1 महिला को बालाघाट चिकित्सालय रिफर किया गया वही 8 लोगो की चोट गंभीर न होने की वजह से उनका उपचार सिविल अस्पताल व बालाघाट जिला अस्पताल में 9 लोगो का उपचार किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त बस काफी तेज रफतार में थी जिसकी वजह से ड्रायवर ने अपना नियंत्रण खो दिया वही बस पलटते ही ड्रायवर व कंडक्टर मौके से फरार हो गये। बताया जा रहा है कि बस को ड्रायवर लापरवाही पूर्वक चला रहा था।

यह हुये घायल

वारासिवनी की और आ रही बस में करीब २६ से  ३० यात्री सवार थे। बस काफी स्पीड में होने की वजह से हय हादसा हुआ है जिसमे डुलीचंद पिता शिवराम नंदनवार उम्र ५५ वर्ष निवासी आमगॉव महाराष्ट्र, शुभम पिता शिव सोनवाने उम्र २२ वर्ष निवासीे कोस्ते वारासिवनी, सुखचंद पिता मंगलप्रसाद शिवहरे उम्र ६० वर्ष निवासी कायदी, रूपेश पिता लेखचंद बांगडे उम्र १८ वर्ष निवासी ग्राम मोरिया थाना लामता, सफीन पिता शेरसिंह उमरे उम्र २० वर्ष निवासी ग्राम मोरिया थाना लामता, नेहा पिता राजेन्द्र रावड़े उम्र २० वर्ष निवासी वार्ड नं.३३ बालाघाट, आयुषी ठाकरे उम्र २० वर्ष निवासी सिरपुर थाना कटंगी, शिल्पा पिता राजेन्द्र पटले उम्र १९ वर्ष ग्राम टेकाड़ी थाना कटंगी निवासी, दिलीप पिता धनीराम यादव उम्र २४ वर्ष निवासी ग्राम बनियाटोला थाना वारासिवनी,सुषमा उइके उम्र २२ वर्ष मानेगॉव थाना खैरलांजी, अरुण कुमार पिता बुधदास रेवेकर का उम्र 56 वर्ष निवासी वारासिवनी, पवन पिता कृष्ण कुमार कुर्वे उम्र 45 वर्ष निवासी खंडवा, जय सिंह पिता महादेव चिकलौंडे उम्र 70 वर्ष निवासी गर्रा, सीमा पिता जयसिंह चिकलौंडे उम्र 32 वर्ष निवासी गर्रा, आरती पिता ताराचंद खडपाटे उम्र 19 वर्ष निवासी खमरिया, हिमानी पिता दिनेश दशहरे उम्र 20 वर्ष निवासी भेंडारा, भुनेश्वरी महेश मण्डलवार उम्र 30 वर्ष निवासी कासपुर, पूरनलाल पिता चंदन लाल ठाकरेले उम्र 50 वर्ष निवासी नैतरा, कलीम रशीद खान उम्र 44 वर्ष का नाम शामिल है।

१ महिला को किया गया जिला चिकित्सालय रेफर

यहां यह बताना लाजमी है कि इस घटना में 8 लोगो का उपचार वारासिवनी सिविल अस्पताल में चल रहा है वही १ महिला सुषमा उइके उम्र २२ वर्ष मानेगॉव थाना खैरलांजी निवासी को बालाघाट जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। वही 9 लोगों को घटनास्थल से बालाघाट जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला को सिर व हाथ पैर में गंभीर चोट आयी है वहीकुछ अंदरूनी मार भी पड़ी है।

काफी तेज रफ्तार में थी बस – रामसिंह

इस घटना के संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये प्रत्यक्षदर्शी रामसिंह पंचेश्वर ने बताया कि वो छोटी कायदी का निवासी है। यात्री वाहन काफी रफतार में था। सामने से शायद कोई वाहन आ रहा था। जिसे बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई जिसके बाद हम लोगो के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जो शीघ्र ही मौके पर पहुॅच गई इस दौरान हम लोगो ने पुलिस के साथ मिलकर उन्हे यात्री बस से निकाला और कुछ लोगों को बालाघाट जा रहे वाहनों पर भेजा वही कुछ लोगो को १०८ ऐंबुलेंस की सहायता से वारासिवनी सिविल अस्पताल भेजा है। इस दौरान ड्रायवर व कंडक्टर सुरक्षित थे जो मौका देकर फरार हो गये।

घटना की होगी जॉच – एसडीओपी

इस मामले में मौके पर पहुॅचे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अरविंद श्रीवास्तव ने पद्मेश को बताया कि फिलहाल घायलो को वारासिवनी व बालाघाट अस्पताल भेजा गया है। यह घटना तेज रफतार के कारण हुई है। हमारे द्वारा इस मामले में अपराध पंजीबध्द कर जॉच की जायेगी व ड्रायवर व कंडक्टर को पकडऩे की कवायद की जा रही है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि घटना कैसे और क्यो हुई  इस मामले की भी जॉच की जायेगी। यह बस काफी पुरानी है इस फिटनेश सर्टिफिकेट है कि नही इस बारे में भी जॉच की जायेगी।

8 का उपचार व 1 को किया गया रिफर – डॉ.झोड़े

वही घायलों का उपचार कर रहे सिविल अस्पताल के बीएमओं कमलेश डोड़े ने पद्मेश को बताया कि हमारे अस्पताल में ९ घायलों को लेकर आया गया है। जिसमें से १ को प्राथमिक उपचार के बाद बालाघाट जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया। वही ८ लोग जिन्हे साधारण चोट आयी है उनका उपचार जारी है। डॉ. झोड़े ने बताया कि जो मरीजो का उपचार किया जा रहा है उनके हाथ पैर व सिर में चोटे आयी है। यह सभी मरीज खतरे से बाहर है।

बगैर फिटनेश व परमिट के बेलगाम दौड़ रहे वाहन

यहां यह बताना लाजमी है कि वर्तमान समय में बालाघाट जिले में ऐसे यात्री वाहन दौड़ रहे है जो काफी पुराने हो चुके है। वही उनका फिटनेस प्रमाण पत्र तक नही है। साथ ही परमिट भी नही है। मगर आरटीओं की ऑख के नीचे से यह वाहन बेलगाम ढ़ंग से दौड़ रहे है जिन पर कार्यवाही होना चाहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here