तस्वीर पर दोबारा ट्रोल हुई सुष्मिता

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के साथ नाम जुड़ने पर लोग लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं। हालांकि एक्ट्रेस भी ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देने में पीछे नहीं हट रही हैं। इस बीच सुष्मिता ने हाल ही में एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की है जिसके बाद लोगों को उन पर दोबारा ट्रोल करने का मौका मिल गया है। सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में सुष्मिता नीले रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि सुष्मिता कार में बैठी सेल्फी ले रही हैं। इस दौरान उन्होंने सनग्लास पहन रखे हैं। यूजर्स को इसी सनग्लास की वजह से एक्ट्रेस को ट्रोल करने का मौका मिल गया। दरअसल, इस फोटो को जूम करने पर सुष्मिता के चश्मे में दो बोतल नजर आ रही हैं। कई यूजर्स के मुताबिक दोनों बोतल वोडका की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here