तुमाड़ी,देवगांव, एकोड़ी,चंदू इलेवन व बनिया टोला ने जीता मैच

0

खनिज निगम अध्यक्ष मध्यप्रदेश शासन विधायक प्रदीप जायसवाल के प्रयासों  से रानी अवंती बाई स्टेडियम में हो रहे विधायक कप टेनिस बाल प्रतिभा खोज महाकुंभ में १५ वे दिन को तीसरे दौर की पांच मैच खेले गये। रविवार  ४ दिसंबर को पहला मैच मंगेझरी और तुमाड़ी के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करने उतरी मंगेझरी की टीम ८ ओवर में ३६ रन पर ऑल आउट हो गई मंगेझरी के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ७ विकेट से यह मैच जीत लिया। दूसरा मैच वारा और देवगांव के बीच खेला गया वारा ने ८ ओवर में ६४ रन बनाये बल्लेबाज अमन के द्वारा २ छक्के और १ चौके की मदद से २१ रन बनाये। जवाब में उतरे देवगांव के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग करते हुए यह मैच ७ विकेट से जीत लिया। तीसरा मैच गर्राटोला और एकोड़ी के बीच खेला गया। इसमें गर्रा टोला ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया ८ ओवर में गर्रा टोला के बल्लेबाजों ने ६९ रन बनाए जिसमें  जवाब में उतरी एकोड़ी के बल्लेबाजों ने ७ विकेट से यह मैच जीत लिया जिसमें तपेश ने दो चौकों और छह छक्कों की मदद से शानदार ५१ रन बनाये और २ ओवर में ८ रन देकर दो विकेट प्राप्त किये। शानदार प्रदर्शन के लिये उन्हें मैन ऑफ  दॉ मैच घोषित किया गया किया। चौथा मैच  चंदू इलेवन वारासिवनी और रेगांटोला के बीच खेला गया रेगां टोला ने पहले बैटिंग करते हुये १० ओवर में ७२ रन का लक्ष्य खड़ा किया जिसमें बल्लेबाज महेंद्र ने ३ छक्कों और 1 चौके की मदद से २५ रन बनाये जवाब में उतरी चंदू  इलेवन ने यह मैच ८ विकेट से यह मैच जीत लिया। चंदू इलेवन की ओर से बल्लेबाज चंदू के द्वारा ५ छक्के और १ चौके की मदद से ३५ रन बनाये गये,  जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ  दॉ मैच घोषित किया गया। इसी तरह बल्लेबाज ओम ने ३ छक्के और २ चौकों की मदद से २६ रन का योगदान दिया। चंदू इलेवन ने यह मैच ५ ओवर में ही जीत लिया। पांचवा मैच खैरी और बनिया टोला के बीच खेला गया बनिया टोला ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का निर्णय लिया। खैरी ने पहले बल्लेबाजी करते ८१ रन का स्कोर १० ओवर में खड़ा किया। जवाब में उतरी बनिया टोला की टीम ४ विकेट से यह मैच जीत गई। बल्लेबाज संजय ने छह छक्कों की मदद से ३९ रन बनाये जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ  दॉ मैच घोषित किया गया  सभी मैचों में एंपायर की भूमिका कार्तिकेय, मोहित, चंदू यादव, निहाल मिश्रा ने निभाई ,स्कोरिंग के लिये अनिल सिंह मारे, आयुष अग्रवाल ने अपनी भूमिका निभाई व कामेंटेटर राकेश पटले ,यथार्थ चौहान रहे। मैच में मीडिया प्रभारी की भूमिका कैलाश कसार, विनोद मिश्रा ने निभाई। सभी मैन ऑफ दॉ मैच खिलाडिय़ो को समिति की ओर से शिल्ड भेंट की गई । इस आयोजन को सफल बनाने में प्रतियोगिता के आयोजन कर्ता अध्यक्ष प्रबल जायसवाल का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here