दिग्‍गज कमेंटेटर ने श्रीलंका दौरे के लिए चुनी अपनी बेस्‍ट टीम, चौंकाने वाले नाम शामिल

0

भारतीय टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इस साल जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाएगी, जहां उसे तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। हालांकि, इस दौरे पर भारत के कई अहम खिलाड़ी मौजूद नहीं होंगे, जिनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी प्रमुख हैं। यह सभी उस वक्त इंग्लैंड दौरे पर रहेंगे। श्रीलंका के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसकी चर्चा अभी से होने लगी है। इस बीच दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने श्रीलंका दौरे के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।

हर्षा भोगले ने ‘क्रिकबज’ के कार्यक्रम में श्रीलंका के विरुद्ध वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के बारे में बताया। भोगले का मानना है कि भले ही श्रीलंका दौरे पर भारत के कई बड़े क्रिकेटर्स न हों, लेकिन फिर भी टीम में सीरीज जीतने का पूरा दमखम है। उन्होंने टीम में कई चौंकाने वाले नाम शामिल किए हैं। भोगले ने अपनी पसंदीदा इलेवन में जहां कुछ नए चेहरों का जगह दी वहीं कई जाने पहचाने नामों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उन्होंने ओपनिंग की जिम्मेदारी शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को सौंपी है, जिन्होंने हाल ही में आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here