दिल्ली में 2.8 डिग्री तक गिरा पारा, अलर्ट:राजस्थान में शिमला-श्रीनगर से ज्यादा सर्दी, उत्तर भारत में अगले 5 दिन और गिरेगा टेम्परेचर

0

उत्तर भारत कोल्ड वेव की चपेट में है। आने वाले 5 दिनों में पारा शून्य से नीचे जाने के आसार हैं। दिल्ली में सीजन का सबसे सर्द दिन बुधवार रहा। यहां मिनिमम टेम्परेचर 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फॉग अलर्ट के साथ-साथ सर्दी का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

राजस्थान में शिमला और श्रीनगर से भी ज्यादा सर्दी रिकॉर्ड हुई। सबसे ठंडा माउंट आबू रहा। यहां बुधवार रात पारा – 6 डिग्री सेल्सियस रहा। हिमाचल प्रदेश की राजधानी श्रीनगर और जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार रात पारा -4 डिग्री सेल्सियस रहा। यानी राजस्थान में पहाड़ी राज्यों से भी ज्यादा सर्दी रिकॉर्ड हुई।

उत्तर भारत में घने कोहरे का असर फ्लाइट्स और ट्रेनों पर पड़ा है। 21 फ्लाइट्स और 12 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

प्रदेश में जनवरी महीने में सर्दी रिकॉर्ड तोड़ रही है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बीच जयपुर जिले के जोबनेर में रात का पारा गिरकर माइनस 4 डिग्री तक पहुंच गया। यहां जनवरी में पारा 10 साल बाद इतना नीचे गया है। हालांकि, पिछले साल दिसंबर में पारा -5° तक गया था। वहीं, चूरू में -0.5 डिग्री, फतेहपुर में -0.7 डिग्री रहा। मौसम केंद्र जयपुर ने आज भी 5 शहरों में दिन में तेज सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर शामिल हैं। राज्य के कई इलाकों में 10 जनवरी तक पारा माइनस में रहने की संभावना है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here