दिल्ली में मानव तस्करी का खुलासा, कई इलाकों में सीबीआई का छापा, दो नवजात बच्चे बरामद

0

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानव तस्करी की सूचना के बाद सीबीआई की टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की है। इस दौरान सीबीआई की टीम को दो नवजात बच्चे बरामद हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी है कि बाल तस्करी की सूचना मिलने की CBI की टीम ने शुक्रवार को दिल्ली में कई जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने केशवपुरम के एक घर से 2 नवजात शिशुओं को बचाया है। सीबीआई की कार्रवाई अभी भी जारी है और कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

संदिग्धों से पूछताछ कर रही सीबीआई

CBI इस मामले में बच्चों को बेचने वाली महिला और उन्हें खरीदने वाले शख्स से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने एक महिला समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

हो सकता है बड़ा खुलासा

राजधानी दिल्ली में सीबीआई के इस छापे के बाद मानव तस्करी को लेकर बड़ा खुलासा हो सकता है। शुरुआती जांच में कई नवजात बच्चों का खरीद-फरोख्त का मामला लग रहा है। पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है, उनमें अस्पताल के वार्ड बॉय समेत कुछ महिला और पुरुष शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here