दूसरे दिन का खेल शुरू, विदेशी धरती पर जडेजा का पहला शतक

0

एजबेस्टर के मैदान में खेले जा रहा भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। पहले दिन 73 ओवर्स का खेल हुआ। दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम की नजर बड़े स्कोर पर रहेगी। मुकाबला शुरू होने से पहले बारिश हुई। पहले दिन भी बारिश के कारण अंपायरों को जल्दी लंच लेना पड़ा था। बारिश की वजह से काफी ओवर नहीं हो पाए थे। दूसरे दिन भी मौसम कुछ ओवरों को खेल बिगाड़ सकता है। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए थे। रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा शतक पूरा कर लिया। उन्होंने 183 गेंदों में 13 चौकों की मदद से शतक जड़ा

ऐसे रहा पहले दिन का खेल

पुजारा और कोहली जैसे खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए। वहां युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टीम को संकट से उबारा। उन्होंने 111 बॉल पर 19 चौके और 4 छक्के की मदद से 146 रन बनाए। टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन 98 रन पर 5 विकेट गंवाकर मुसीबत में आ गई थी। जिसके बाद पंत ने जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी की। यह भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ इस विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। पंत ने पांचवां शतक जमाया। इससे पहले शुभमन के साथ शुभमन ओपनिंग करने उतरे। पुजारा को एंडरनसन ने रिकॉर्ड 12वीं बार आउट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here