नव वर्ष के पावन अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर के देवटोला वार्ड नं 4 से साई संदल यात्रा निकाली गई। गुरुवार देर शाम को देवटोला से निकाली गई यहां साई संदल यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों का गस्त करती हुई नगर के साईं मंदिर पहुंची ।जहां उपस्थित वार्डवासियों ने साईं बाबा को चादर चढ़ाकर अमन-चैन, सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थनाएं की। जहां से यह यात्रा वापस वार्ड नं 4 पहुंची, जहां साई संदल का समापन किया गया। बताया जा रहा है कि वार्ड नं 4 देवटोला के युवाओं द्वारा पिछले 2 वर्षों से यह परंपरा निभाई जा रही है, जो अब भी कायम है। इस साई संदल चादर यात्रा में सर्वप्रथम समस्त वार्डवासियों द्वारा देवटोला से साईं संदल यात्रा निकाली जाती है जो बैंड बाजे के साथ पहले पूरे वार्ड का भ्रमण करती है फिर यही साईं संदल यात्रा मनोकामनाओं की चादर लिए नगर के साईं मंदिर पहुचती है फिर साईं बाबा को चादर चढ़ाकर सभी की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्राथनाएं की जाती है। पिछले2 वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को कायम रखते हुए आयोजन के इस 3 रे साल इस वर्ष भी नगर के वार्ड नंबर 4 देवटोला से साईं चादर यात्रा निकाली गई। यह यात्रा देवटोला से बैहर चौकी होते हुए सीधे साईं मंदिर पहुंची जहां श्रद्धालु भक्तों द्वारा साईं बाबा को मन्नतों की चादर अर्पण कर, अमन चैन शांति की प्रार्थनाएं की गई जहां विशेष पूजा अर्चना के बाद यह यात्रा वापस नगर के वार्ड नंबर 4 देवटोला पहुंची जहां महाप्रसाद का वितरण कर 3 रे वर्ष आयोजित इस कार्यक्रम का समापन किया गया।