बालाघाट (पदमेश न्यूज़)।
दो तेंदुए के बीच हुए आपसी संघर्ष में एक 3 वर्षीय नर तेंदुए की मौत हो गई। तेंदुए की मौत से जुड़ा यह ताजा मामला उत्तर लामता वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जंगल का बताया गया है।जहां तेंदुए की मौत वाले इस मामले में वन विभाग ने आवश्यक कार्यवाही कर,तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार किया है वही मामले की जांच शुरू कर दी गई है बताया गया कि यह मामला उत्तर लामता वन परिक्षेत्र अंतर्गत 1373 कक्ष क्रमांक का है ।जिसकी जानकारी, गश्त के दौरान वन अमले को 13 फरवरी गुरूवार को मिली थी। इसके उपरांत उक्त कार्रवाई की गई है। आपको बताएं कि जिले में बढ़ती हिंसक वन्यप्राणियों की संख्या के चलते, अब वन्यप्राणी, अपने क्षेत्र के लिए संघर्ष करने लगे है। जहां वर्चस्व की लड़ाई में अक्सर किसी न किसी हिंसक वन्य प्राणी की मौत हो जाती है।
गस्ती के दौरान मृत अवस्था में पाया गया था तेंदुआ
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को वन विभाग का अमला उत्तर लामता वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले कक्ष क्रमांक 1373 में गश्त कर रहा था। जहां गश्ती के दौरान कर्मचारियों को अधमरा अवस्था मे एक तेंदुआ दिखाई दिया।दूर से मृत तेंदुए में चोट के कोई निशान दिखाई नहीं दे रहे थे।जहा काफी देर तक वन अमला, उसमें हलचल देखता रहा। लेकिन जब कोई हलचल नहीं हुई तो वनअमला, तेंदुए के पास पहुंचा। जहां उसके गले में गहरे घाव दिखाई दिए। जिसकी मौत की पुष्टि होने के बाद, परिक्षेत्र अधिकारी नामदेव ने, घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
डॉग स्कॉट और टीम ने आसपास के क्षेत्र में की सर्चिंग।
उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद वनमंडलाधिकारी, एसडीओ प्रशांत साकरे और तीन पशु चिकित्सकों का दल, घटना पहुंचा। जहां एनटीसीए की एसओपी का पालन करते हुए घटनास्थल को कवर अप करते हुए, डॉग स्कॉट और टीम ने आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग की। ताकि यह पता चल सके कि संघर्ष में कोई और दूसरे वन्यप्राणी को चोटें तो नहीं है। जिसके बाद पशु चिकित्सकों से उसका पीएम करवाकर शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस पूरी कार्यवाही के दौरान, वन अधिकारियो ने मीडिया को कोई मूवमेंट कवर नहीं करने नहीं दिया। बल्कि, अपनी ओर से बनाए गए वीडियो और फोटो, मीडियाकर्मियों को उपलब्ध कराए।
गर्दन पर 2 इंच गहरे 04 घाव मिले हैं- नगपुरे
मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान पशु चिकित्सक नगपुरे ने बताया कि मृत तेंदुए के गर्दन पर दो इंच गहरे चार घाव मिले है, जो टाईगर के केनल टीथ जैसे लग रहे है। इसमें 3 वर्षीय तेंदुए की मौत हो चुकी है जिसका विधि विधान जिसकी आवश्यक कार्यवाही कर विधि विधान के साथ पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कराया गया है।
सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है- साकरे
इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान वन विभाग एसडीओ प्रशांत साकरे ने बताया कि दो मांसाहारी प्राणी के जंगल क्षेत्र में पगमार्क मिले है। जिससे प्रतित होता है कि आपसी भिड़त में तेंदुए की मौत हुई है। चूंकि समीपस्थ क्षेत्र में ग्रामीणों ने जंगल में वन्यप्राणी की आवाज सुनी थी। यह नैचुरल डेथ का मामला है, लेकिन फिर भी सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है।