बालाघाट रेंज धापेवाडा सक्रिल के तहत आगरवाडा बीट की घटना
सीसीएफ एन के सनोडिया ने शुरू करवाई जांच
बालाघाट जिले की भीतर वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है एक दिन पहले ही उत्तर उकवा परी क्षेत्र में एक तेंदुए का शव मिला था। इस घटना की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि बालाघाट रेंज के ढाबे वाला लड़की के अंतर्गत आने वाले आगरवाडा बीट में दो तेंदुए का शव मिलने से वन विभाग के भीतर हड़कंप का माहौल बना हुआ है।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धापेवाडा सर्किल आगरवाडा बीट के प्लांटेशन में जो दो तेंदुए के शव बरामद किए गए हैं वे दोनों शव 2 दिन पूर्व के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है दोनों मृतक तेंदुए के शव सही सलामत है ।दोनों तेंदुए के शव से किसी भी प्रकार के अंग नहीं निकाले गए हैं जिससे कहा नहीं जा सकता की इनका शिकार किया गया हो लेकिन दो तेंदुए के एक साथ शव मिलना शिकार की ओर इशारा कर रहा है आशंका जताई जा रही है कि किसी ने पानी में या मांस में पाइजन मिलाकर तेंदुए का शिकार किया होगा और डर की वजह से उसके अंग नहीं निकाले होंगे।
दोनों मृत तेंदुए की पंचनामा कार्यवाही कर वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में शव को नष्ट करने की कार्यवाही विभाग द्वारा की गई।
मुख्य वन संरक्षक नरेंद्र कुमार सनोडिया ने बताया कि धापेवाडा सर्किल अगरवाड़ा बिट प्लांटेशन के पास एक नर शावक और एक गर्भवती मादा तेंदुए का शव मिला है दोनों शव का आज पोस्टमार्टम कर शरीर को नष्ट कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता कि इनकी मृत्यु कैसी हुई है। विभागीय मुखबिर तंत्र को इस पूरे मामले का पता लगाने के लिए कहां है पीएम रिपोर्ट आते ही इस बात का खुलासा हो जाएगा कि दोनों तेंदुए की मृत्यु किस कारण से हुई है वही मुखबिर तंत्र भी अपनी रिपोर्ट जल्द पेश करेगा।