मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यालय दो दिन के लिए प्रदेश के पर्यटन स्थल पचमढ़ी स्थानांतरित होगा। 25 मार्च को कार्यालय के अधिकांश अधिकारी पचमढ़ी पहुंच जाएंगे। यहां 26 और 27 मार्च को शिवराज मंत्रिमंडल की चिंतन बैठक होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रियों के साथ 25 मार्च को शाम सात बजे बस से रवाना होंगे।
प्राथमिकता वाली सभी योजनाओं और कार्यक्रमों पर मंथन होगा
पचमढ़ी में सरकार दो दिन तक प्राथमिकता वाली सभी योजनाओं और कार्यक्रमों पर मंथन करेगी। इसके लिए मंत्री समूह बनाए गए हैं, जो जनता से प्राप्त सुझावों को शामिल करते हुए कार्ययोजना तैयार करेंगे।
बैठक में मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन, कन्या विवाह, लाड़ली लक्ष्मी, गोवर्धन योजना, जल जीवन मिशन, सीएम राइज स्कूल, अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए संचालित योजना प्रधानमंत्री आवास के लिए सस्ती रेत की उपलब्धता, राशन वितरण व्यवस्था में सुधार, कर्मचारियों से जुड़ी समस्याएं सुलझाने सहित सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं को लेकर प्रस्तुतीकरण होगा। बैठक के लिए मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, सचिव एम सेलवेन्द्रन सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी पचमढ़ी जाएंगे।
इधर, मंत्रालय में भी मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी दोनों दिन पूरे समय मौजूद रहेंगे ताकि कोई भी जानकारी की आवश्यकता हो तो तत्काल उपलब्ध हो जाए।
मंत्रियों को एक सहयोगी ले जाने की अनुमति
मंत्रियों के अपने साथ सिर्फ एक सहयोगी ले जाने की इजाजत दी गई है। ये सब भी अलग-अलग वाहन नहीं बल्कि एक ही बस से जाएंगे। यह बस भी मंत्रियों के साथ ही भोपाल से रवाना होगी। हालांकि, कुछ मंत्री बैठक के बाद पचमढ़ी से सीधे अपने क्षेत्र में रवाना होंगे, इसलिए उनके वाहन वहां पहुंचेंगे।