दो दिनों की अनवरत बारिश ने बल्हारपुर में बिगाड़े हालत !

0

लालबर्रा नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में शनिवार से दो दिनों तक हुई आफत की बारिश के चलते नदी, नाले उफान पर भर, खेतों में पानी भर जाने से खरीफ की धान की फसल खराब होने के साथ ही कई गरीबों के कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो चुके है एवं जल-जीवन भी प्रभावित हुआ है।

नगर मुख्यालय से लगभग ६ किमी. दूर ग्राम पंचायत बल्हारपुर में करीब १५ लोगों के कच्चे मकानों में नाले का करीब ४-५ फीट पानी चले जाने के कारण गरीबों का आशियाना क्षतिग्रस्त हो चुका है साथ ही मकान में रखे सामग्री भी पानी में बह गया है।

जिससे उन्हे जीवनयापन करने में बेहद ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दो दिनों से हुई झमाझम बारिश के चलते जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो चुके है उनके रहने की व्यवस्था शासकीय माध्यमिक व हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन बल्हारपुर में किया गया है और स्कूल परिसर में भी पानी चले जाने के कारण दो दिनों की छुट्टी रखी गई है।

जिन गरीबों का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है उन्होने शासन-प्रशासन से मुआवजा दिलवाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here