बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवात का असर गुरुवार को जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में भी देखने को मिला जहां सुबह से लेकर शाम 4 बजे तक, कड़ी धूप देखने को मिली जिसके बाद मौसम में अचानक बदलाव आ गया।
जहां खुले नीले आसमान को धीरे-धीरे काले बादलों ने घेरना शुरू कर दिया जिसके तुरंत बाद कुछ समय के लिए 35 किलोमीटर प्रति रफ्तार के साथ धूल भरी आंधी चलती रही जिसके तुरंत बाद मौसम बदल गया ।
मौसम में आए अचानक बदलाव से जिले में एक बार फिर मौसम सुहाना हो गया वहीं इसी सुहाने मौसम के बीच भीषण गर्मी से जिले वासियों ने राहत की सांस ली ।इसी बीच 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया नगर का अधिकतम तापमान धराशाही होकर 24 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।